लालकुआं। क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी से मिले क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट के प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती के ज्ञापन पर जिलाधिकारी वंदना ने परिवहन विभाग के महाप्रबंधक सहित कई अधिकारियों को पत्र भेजकर लालकुआं नगर में रोडवेज बस अड्डा बनाने की कार्रवाई शुरू करने, एवं फिलहाल आवश्यक रूप से लालकुआं में बस का स्टॉपेज बनाने के निर्देश दिए हैं, उल्लेखनीय है कि लालकुआं नगर में कुमाऊं का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन होने की बावजूद सड़क मार्ग से आवागमन की बहुत ही लचर व्यवस्था है, जिसके चलते हजारों यात्रियों एवं पर्यटकों को विभिन्न क्षेत्रों में जाने के लिए घंटों बस एवं ऑटो का इंतजार करना पड़ता है, साथ ही जो वाहन मिलते हैं वह अत्यधिक किराया वसूलते हैं, जिससे लोगों में गहरी नाराजगी बनी हुई है।
विकास की जगी उम्मीद:- डीएम नैनीताल हुई सख्त………………. इस जनप्रतिनिधि के अनुरोध पत्र पर इन विभागाध्यक्षों को दिए सख्त निर्देश……………………….
By
Posted on