उत्तराखण्ड

पंतनगर- किच्छा के बीच रेल पटरी में काम होने के चलते यह सड़क 24 की रात भर के लिए रहेगी बंद…….

लालकुआं। लालकुआं- बरेली रेल लाइन में इन दिनों जबरदस्त तरीके से दुरुस्तीकरण का काम चल रहा है, जिसके तहत पटरी के दोनों ओर लोहे की फेंसिंग लगाई जा रही है, साथ ही जगह-जगह पटरी को दुरुस्त करने का काम भी चल रहा है। बताया जा रहा है कि इस रूट में तेज रफ्तार वाली रेलगाड़ियां चलाई जा सकती है, इसी को देखते हुए इज्जतनगर मंडल के पंतनगर-किच्छा रेलवे स्टेशनों के मध्य किमी संख्या 46/14-15 पर स्थित समपार संख्या संख्या 38/स्पेशल (किच्छा बाजार) को रात्रि में रवराइज्ड कार्य करने हेतु 24 मई, 2025 को रात्रि 09.00 बजे से अगले दिन 25 मई, 2025 को प्रातः 06.00 बजे तक सड़क यातायात हेतु पूर्णतया बन्द रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की इस चर्चित एवं तेज तर्रार महिला आईपीएस ने दिया इस्तीफा...... सभी हैरान......

उक्त समपार का वैकल्पिक मार्ग किच्छा यार्ड, बंडिया स्थित समपार संख्या 39 एवं सिरौली गाँव पर स्थित समपार संख्या 37 से होकर होगा। सड़क उपयोगकत्र्ताओं को हुई असुविधा के लिए रेल प्रशासन को खेद है।

यह भी पढ़ें 👉  जयपुर से परिवार की शादी में पहाड़ जा रहे रिश्तेदारों की कार खाई में गिरी…. 1 की मौत…..7 घायल……. एसटीएच में भर्ती….. शादी की खुशियां मातम में बदली…..

(संजीव शर्मा)
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक
इज्जतनगर।

To Top