उत्तराखण्ड

हड़ताल से नाता तोड़ हल्दूचौड़ गेट के व्यवसायियों द्वारा शुरू की गई निकासी के दौरान आक्रोशित तमाम गेटो के खनन व्यवसायियों ने इस स्टोन क्रेशर के स्टॉक को बंद कराया, आंदोलित खनन व्यवसायियों और खनन सामग्री ला रहे व्यवसायियों में हुई तीखी नोकझोंक…. जाने पूरी खबर

भाड़ा बढ़ाने और रॉयल्टी कम करने की मांग को लेकर खनन व्यवसायियों की हड़ताल रविवार को भी जारी रही। इधर गत दिवस जिलाधिकारी से हुई वार्ता के बाद स्टोन क्रेशर एसोसिएशन की सहमति पर प्रशासन द्वारा 28 रुपये के रेट निर्धारित करने के उपरांत हल्दूचौड़ को छोड़ अन्य निकासी गेटों ने हड़ताल नहीं तोड़ी। परंतु हल्दूचौड़ गेट से खनन निकासी आज प्रातः से शुरू हो गई, भारी संख्या में वाहन प्रातः गौला नदी में खनन निकासी को घुसे और दोपहर तक लगभग 400 वाहन आरबीएम लेकर निकले और एक स्टोन क्रेशर के खनन स्टॉक में उन्होंने खनन सामग्री डाली, यह भनक जैसे ही अन्य गेटो के आंदोलित खनन व्यवसायियों को लगी तो सैकड़ों की संख्या में खनन व्यवसाई हल्दूचौड़ गेट में पहुंच गए, उन्होंने उक्त स्टोन क्रेशर के स्टॉक का मुख्य गेट बंद करवा दिया। तथा हल्दूचौड़ खनन निकासी गेट से खनन करवा रहे व्यवसायियों से भी उनकी तीखी नोकझोंक हुई। खनन व्यवसायियों ने आरोप लगाया कि हल्दूचौड़ गेट के कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए सारे खनन व्यवसायियों का नुकसान कर रहे हैं। इस दौरान हल्दूचौड़ गेट से खनन सामग्री ढो रहे व्यवसायियों एवं विरोध में आए खनन व्यवसायियों की तकरार होती रही। लालकुआं, बेरीपड़ाव, मोटाहल्दू सहित अन्य कई गेटो के खनन व्यवसाई हल्दूचौड़ गेट के हड़ताल खत्म कर खनन निकासी करने वाले खनन व्यवसायियों पर आंदोलन तोड़ने का खुला आरोप लगा रहे थे। हल्दूचौड़ गेट खोलने का समर्थन करने वालों में भाजपा नेता इंदर सिंह बिष्ट और वीरेंद्र सिंह जग्गी मुख्य रूप से थे। जबकि विरोध करने वालों में ग्राम प्रधान रमेश जोशी, हेम चंद्र दुर्गापाल, वीरेंद्र दानू, जीवन कबड़वाल, हेम जोशी, जीवन सिंह बोरा, विजय खोलिया,अमित भट्ट, एनके कपिल, तारा सिंह नगरकोटी सहित सैकड़ों की संख्या में खनन व्यवसाई शामिल थे। जैसे-जैसे खनन व्यवसाई आंदोलन को तेज करने का प्रयास कर रहे हैं। वैसे ही कुछ निकासी गेट बार-बार खनन निकासी शुरू कर के आंदोलन से हाथ पीछे खींच रहे हैं। 2 दिन तक लालकुआं गेट में भी खनन निकासी चलती रही। शनिवार से लालकुआं गेट से जुड़े सैकड़ों खनन व्यवसायियों ने काम बंद करके पुनः हड़ताल शुरू कर दी। जबकि हल्दूचौड़ गेट में गुपचुप तरीके से कई दिनों से खनन निकासी चलाने की बात सामने आ रही है। विरोध कर रहे खनन व्यवसायियों ने कहा कि हल्दूचौड़ गेट के कुछ लोग कई दिनों से खनन निकासी करने में जुटे हुए हैं। जिसका पता चलने पर आज छापेमारी अभियान चलाया गया।

To Top