उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में चल रहे दुग्ध संघ चुनाव के दौरान नैनीताल समेत तमाम जिलों में ताबड़तोड़ लगाई जा रही आपत्तियां……………. दुग्ध संघ चुनाव का रोमांच चरम पर………..

हल्द्वानी। उत्तराखंड में दुग्ध संघ चुनाव से पहले नौ जिलों की दुग्ध सहकारी समितियों में क्षेत्रों के परिसीमन के लिए पांच जिलों चंपावत, अल्मोड़ा, नैनीताल, यूएस नगर व हरिद्वार से कुल 74 आपत्तियां आई हैं। वहीं चमोली, पौड़ी, देहरादून व पिथौरागढ़ से भी आपत्ति दर्ज नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं साप्ताहिक हाट बाजार के सामने काल बनकर दौड़ा ट्रक.............. कई लग्जरी कारों समेत एक दर्जन वाहन किये क्षतिग्रस्त................ कई जख्मी............... बड़ा हादसा होने से टला............

प्रदेश के नौ जिलों की दुग्ध सहकारी समितियों में निर्वाचन की प्रकिया शुरू हो गई है। निर्वाचन के दौरान पांच फरवरी को नौ क्षेत्रों से बोर्ड आफ मेंबर चुने जाएंगे। वहीं छह फरवरी को बोर्ड आफ मेंबर की ओर से एक सभापति चुना जाएगा। डेयरी निदेशालय से मिली जानकारी के मुताबिक चुनाव के दौरान अनंतिम क्षेत्रों का परिसीमन करते हुए आपत्तियों का आमंत्रण किया गया था। सात दिनों में चंपावत से एक, अल्मोड़ा से चार, नैनीताल से 61, यूएस नगर व हरिद्वार से चार-चार आपत्तियां दर्ज की गई हैं। अब इसके बाद आपत्तियों पर विचार किया जा रहा है। फिर अंतिम क्षेत्र अवधारणा को लेकर प्रकाशन होगा।

To Top