उत्तराखण्ड

इस विभाग द्वारा लगाए गए महत्वपूर्ण शिविर में ट्राई साइकिल समेत जरूरत के उपकरण पाकर दिव्यांग बच्चों के खिले चेहरे


ब्लाक संसाधन केन्द्र-धौलाखेड़ा में आज समग्र शिक्षा अभियान के सौजन्य से दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विकासखंड के 81 दिव्यांग बच्चों को ट्राई साइकिल समेत जरूरत के उपकरण वितरण किए गए|
वितरित किए गए उपकरणों में कैलिपर्स, व्हीलचेयर, ब्रेन लिपि, सुनने की मशीन, चश्मे, एवं एम० आर० किट आदि उपकरण बच्चों व उनके अभिभावको को उपलब्ध कराये गये |
उपकरण वितरण के दौरान एलिम्को कानपुर एवं एलिम्को दिल्ली से आए विशेषज्ञों की टीम के द्वारा उपकरणों के प्रयोग उन्हें पहनने व उसका सही उपयोग करनेआदि के बारे में भी विस्तार से बच्चों एवं उनके अभिभावकों को बताया गया ताकि उपकरणों का सही प्रयोग करने से दिव्यांग बच्चे का जीवन खुशहाल और स्वस्थ हो सके|
दिव्यांग बच्चों के उपकरण वितरण समारोह में ब्लॉक परियोजना अधिकारी हरेंद्र कुमार मिश्र, जिला समन्वयक समग्र शिक्षा डा० पूरन सिंह बुग्ला,एलिम्को कानपुर से आए हुए विकास शर्मा, सतीश एवं एलिम्को दिल्ली से धीरज कुमार ,दीपक अस्वाल मौजूद रहे|

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जनपद के इस क्षेत्र में हुआ क्लोरीन गैस का भारी रिसाव......... प्रशासन ने 100 लोगों को किया रेस्क्यू...........कई अस्पताल में भर्ती............ इतने हुए अस्पताल में भर्ती........... यह प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद.............


शिविर का संचालन शिक्षक डिकर सिंह पडियार द्वारा किया गया तथा शिविर में अशीष बिष्ट, मनोज बड़शीलिया, शकील अहमद ,दिनेश कर्नाटक, अनिल कुमार जोशी, प्रमेंद्र कुमार ,हरीश बिष्ट,कमलेश रावत,हरिशंकर नेगी एवं केदार भट्ट द्वारा सहयोग किया गया| शिविर में बच्चों के अभिभावक एवं बच्चे 175 से अधिक लोग मौजूद रहे |

To Top