Uncategorized

फायर पान’ के बाद ‘फायर गोलगप्पा’ ने लगाई आग? वायरल हो रहा ये VIDEO

नई दिल्ली। गोलगप्पा, पानी के बताशे या पानी पूरी… शायद ही ऐसा कोई हो जिसके मुंह में इसका नाम सुनते ही पानी न आ जाए. ज्यादातर लोगों को तीखा या मीठा और ठंडे पानी के साथ ये पसंद होता है लेकिन अगर कोई आग वाला गोलगप्पा खिलाए तो? जी हां, जलता हुआ गोलगप्पा. इसे फायर गोलगप्पा कहा जा रहा है और आग वाले गोलगप्पा का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

फायर गोलगप्पा’ ने आगाई लगा

इन दिनों ‘फायर गोलगप्पा’ ने इंटरनेट पर आग लगा रखी है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो अहमदाबाद का बताया जा रहा है. वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि सड़क किनारे एक दुकानवाला युवती को आग वाला गोलगप्पा खिला रहा है. पहले दुकानदार लाइटर से गोलगप्पा में आग लगता है और फिर ‘फायर पान’ की तरह गोलगप्पा लड़की को खिला देता है.

कैसे लगी आग

बता दें, इस गोलगप्पे में पानी नहीं होता है. गोलगप्पे में कपूर लगा था, जिसकी मदद से दुकानदार उस पर आग लगता है. लोग सोशल मीडिया पर इसके खतरे को लेकर सवाल उठा रहे हैं. वीडियो शेयर करने वाली फूड ब्लॉगर का कहना है कि फायर गोलगप्पा पूरी तरह सुरक्षित है. इसे खाते समय उसकी मुंह भी नहीं जला.

To Top