अंतरराष्ट्रीय

यूक्रेन से पोलैंड बार्डर के लिए भारतीय छात्र बसों से रवाना, देखिए यूक्रेन में फंसे स्थानीय छात्रों की सूची……. देखें एक्सक्लूसिव वीडियो

रूस द्वारा यूक्रेन में हमला कर देने के बाद यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के परिजनों में चिंता व्याप्त हो गई थी, जिसके बाद भारत सरकार की पहल पर यूक्रेन में स्थित भारतीय दूतावास द्वारा वहां फंसे छात्रों को पोलैंड बॉर्डर के रास्ते बसों से भेजने का निर्णय लिया, जिसके बाद छात्र स्वदेश लौटने के लिए यूक्रेन-पोलैंड बार्डर पर बसों से रवाना हो गए। बसों का किराया खुद छात्रों को देना पड़ा। प्रति छात्र चार हजार रुपये किराया पड़ा है। स्वदेश लौटने को लेकर छात्रों की बातों में खुशी दिखी।

यूक्रेन में टर्नोपिल शहर में मेडिकल की पढ़ाई करने गए प्रीत विहार कालोनी रुद्रपुर निवासी जावेद अंसारी ने पत्रकारों को दूरभाष पर बताया कि हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड सहित कई राज्यों के 30 छात्र उनके साथ हैं। इन सभी को मोबाइल से संपर्क कर बुलाया गया। बताया कि तीन बसों को किराया पर लिया गया है। प्रत्येक छात्र को चार हजार रुपये किराया देना पड़ा। खाने-पीने की व्यवस्था खुद कर ली गई है। बार्डर पर जाने के बाद पता चलेगा कि फ्लाइट से कब स्वदेश के लिए रवाना होंगे। जावेद ने लोगों से अपील की कि भारतीय छात्र स्वदेश सुरक्षित लौट आए, इसके लिए लोग दुआ करें।

यूक्रेन-पालैंड बार्डर से स्वदेश के लिए भरेंगे उड़ान

भारतीय दूतावास की सलाह पर यूक्रेन में फंसे विद्यार्थियों को स्वदेश लौटने की उम्मीद जगी है। विद्यार्थियों को पोलैंड, रोमानिया व हंगरी बार्डर से स्वदेश के लिए हवाई जहाज पकडऩा है। जावेद अंसारी ने बताया कि पोलैंड व हंगरी बार्डर पर स्वदेश लौटने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। उनके साथ हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड व मध्य प्रदेश के 12 छात्र हैं।

खुफिया विभाग की भी नजर

यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को लेकर खुफिया विभाग सक्रिय है। खुफिया विभाग ने यूक्रेन गए छात्रों के पासपोर्ट की प्रतिलिपि उनके स्वजनों से एकत्र किए हैं। स्वजनों ने मोबाइल पर फोन कर पासपोर्ट की प्रतिलिपि व्हाटसएप पर मंगाकर खुफिया विभाग को दिया है।

यूक्रेन में ऊधमसिंह नगर के छात्र

1- भजन सिंह पुत्र जोगेंद्र सिंह निवासी झनकट, खटीमा

2- श्रषभ लोहिया पुत्र सतमोहिनी लोहिया निवासी खटीमा

3- जावेद आलम पुत्र मोहम्मद युनूस निवासी प्रीत विहार, रुद्रपुर

4- मो.ओसामा कुरैशी पुत्र अली हसन निवासी प्रीत विहार, रुद्रपुर

5- प्रदीप पुत्र सुरेंद्र निवासी शिव मंदिर, वार्ड नंबर छह, गदरपुर

6- अर्श मलिक पुत्र अकील अहमद निवासी ग्राम मलपुरा, किच्छा

7- तन्वी चौधरी पुत्री केशव चौधरी निवासी माडल कालोनी, रुद्रपुर

8- मोहम्मद ताजिम निवासी केशवगढ़, बाजपुर

9- चंदन जल्होत्रा निवासी शिमला पिस्तौर, रुद्रपुर

10- प्रेमा चौधरी पुत्री राजेश कुमार निवासी मुख्य बाजार, रुद्रपुर

11- अंकुर वर्मा पुत्र दिनेश कुमार वर्मा निवासी अमाऊ, पालीप्लेक्स कालोनी, खटीमा

12- मंदीप कौर पुत्री दलबाग सिंह निवासी नानकमत्ता

13- अहमद अंसारी पुत्र शमसुल आरिफ अंसारी निवासी महेशपुरा, काशीपुर

14- मरियम अंसारी पुत्री समसुल आरिफ निवासी महेशपुरा, काशीपुर

15- ऊंजिला सैफी पुत्री समीम सैफी निवासी कटोराताल, काशीपुर

16- सुखवीर कौर पुत्री नरेंद्र सिंह नागरा निवासी जसपुर खुर्द, काशीपुर

17- ऐश नासिर पुत्री नासिर हुसैन निवासी इंदिरा कालोनी, रुद्रपुर

18- हर्षिता गोस्वामी पुत्री डा.संजीव कुमार गोस्वामी, जवाहर लाल नेहरू अस्पताल, रुद्रपुर

19- लखवीर सिंह निवासी नानकमत्ता

20- पारस अग्रवाल पुत्र कृष्ण कुमार अग्रवाल निवासी आवास विकास, किच्छा

21- अनवर अली सैफी पुत्र अकबर अली निवासी खालिक कालोनी, लक्ष्मीपुर पट्टी, काशीपुर

22- मिताली बिष्ट पुत्री गोङ्क्षवद सिंह बिष्ट निवासी खटीमा

23- मुशर्रफ राइन मलिक निवासी चकरपुर, बाजपुर

24- सिमरन सिंह पुत्री विनोद कुमार निवासी एलाइंस कालोनी, रुद्रपुर

To Top