उत्तराखण्ड

टिकट मिलने के बाद पहली बार लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे हरदा ने कह दी यह बड़ी बात……

लालकुआं। लालकुआं विधानसभा सीट से टिकट मिलने के बाद पहली बार लालकुआं पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए हरीश रावत ने कहा कि लालकुआं विधानसभा समेत उत्तराखंड के समग्र विकास के लिए क्षेत्र के लोग उन्हें वोट देने के साथ-साथ उनका सपोर्ट भी करें।
जैसे ही लालकुआं नगर में हरीश रावत का काफिला देर शाम पहुंचा तो नगर में जगह-जगह उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। नगर के प्रवेश द्वार में सभासद दीपक बत्रा के नेतृत्व में स्वागत किया गया। वहीं अगर कांग्रेस कार्यालय में नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह, नगर कांग्रेस अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह, पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, रविशंकर तिवारी, कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता बीना जोशी के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद हल्दूचौड़ स्थित पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल के आवास में आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि उत्तराखंड में विकास के नए आयाम स्थापित करने के लिए कांग्रेस का राज्य में आना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि लालकुआं, हल्द्वानी और कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में रुके विकास कार्यों को कांग्रेस की सरकार आते ही अमलीजामा पहनाने का कार्य शुरू कर देंगे। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा बनाए गए मिनी स्टेडियम, आईएसबीटी सहित अन्य कई अधूरे पड़े कार्यो को सरकार आने के तुरंत बाद शुरू कराया जाएगा।
पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने जहां भाजपा सरकार के दौरान रुके विकास कार्यों को गिनाया वही कांग्रेसी नेता हरेंद्र बोरा, राजेंद्र खनवाल, एनके, कपिल, गोपाल सिंह नेगी और जीवन कबडवाल सहित भारी संख्या में कांग्रेसियों ने संबोधित किया।

To Top