उत्तराखंड चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को कांग्रेस हाईकमान द्वारा लालकुआं विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित करने के बाद टीम हरीश रावत ने लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर चुनाव की कैंपेन संभाल ली है। आज सुबह पहाड़ वार्ता से बातचीत के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि वह नामांकन तिथि के अंतिम दिन 28 जनवरी की दोपहर को लालकुआं आकर रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। उन्होंने कहा कि लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से उनका नाता वर्षों पुराना है। वह छात्र राजनीति के समय से ही लालकुआं आते रहे हैं, तथा बिंदुखत्ता की बसासत के समय वन विभाग एवं प्रशासन द्वारा की जा रही उत्पीड़नात्मक कार्रवाई के के दौरान बिंदुखत्तावासियों के संघर्ष के साथी रहे थे। बिंदुखत्ता की लड़ाई लड़ने वाले तमाम साथी आज भी इसके गवाह है। उन्होंने कहा कि लालकुआं विधानसभा क्षेत्र तराई भाबर का संगम स्थल है, यहां का समग्र विकास होना अत्यंत आवश्यक है, वह लालकुआं विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा के रूप में विकसित करने का प्रयास करेंगे।
लालकुआं विधानसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत इस दिन करेंगे नामांकन…… उन्होंने कहीं यह बड़ी बात
By
Posted on