उत्तराखण्ड

पीसीएस अधिकारी से हल्द्वानी के चर्चित ठेकेदार ने की ठगी……. ठेकेदार और प्रतिष्ठित बैंक अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज…….

हल्द्वानी। क्षेत्र में इन दिनों जमीन एवं फ्लैट के नाम पर भी ठगी के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं, जिसमें जालसाज बड़े-बड़े अधिकारियों तक को नहीं बक्स रहे हैं। यहां शहर के चर्चित बिल्डर ने पीसीएस अधिकारी बीएल फिरमाल को साल 2017 में बहुमंजिला भवन में फ्लैट बेचा और पंजीकृत इकरारनामा भी बनवा लिया। बाद में पीड़ित को अंधेरे में रखकर इकरारनामे पर बैंक अधिकारियों के साथ मिलकर लोन भी ले लिया। इसकी जानकारी होने पर फिरमाल ने आरोपी बिल्डर और पीएनबी के तत्कालीन अधिकारियों के खिलाफ काठगोदाम थाना में मुकदमा दर्ज कराया हैं।
पिथौरागढ़ निवासी बीएल फिरमाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सुभाष नगर निवासी धनंजय गिरी ने वर्ष 2017 में उन्हें दमुवाढुंगा स्थित अपनी भूमि दिखाई थी। उसने कहा कि भूमि दोष रहित है और इस पर ग्रुप हाउसिंग के तहत बहुमंजिले भवन का निर्माण प्रस्तावित है। उसने भवन का मानचित्र भी दिखाया। धनंजय ने प्रस्तावित बहुमंजिले भवन के तृतीय तल के सेक्शन ए स्थित 1400 वर्ग फिट यानी 130.11 वर्ग मीटर का फ्लैट देने की बात कही थी,इसके लिए 40 लाख रुपये में बेचने की सहमति देकर पंजीकृत इकरारनामा भी करा लिया। 31 अक्टूबर 2017 को उन्होंने धनंजय को चेक के जरिये पांच लाख रुपये का भुगतान भी किया।
आरोप है कि धनंजय ने पंजाब नेशनल बैंक के कुछ अधिकारियों के साथ मिलकर पंजीकृत इकरारनामा भूमि पर ऋण ले लिया जो कि नियम विरुद्ध है। यह भी सामने आया है कि आरोपी ने उनके भाई के साथ भी ऐसी ही ठगी की है। काठगोदाम के थाना प्रभारी पंकज जोशी ने बताया कि तहरीर के आधार पर धनंजय व पीएनबी के तत्कालीन अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी व कूटरचित दस्तावेज तैयार करने सहित अन्य धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।

To Top