उत्तराखण्ड

हरीश रावत ने कहा लालकुआं का विधायक बनने के बाद इन समस्याओं का होगा त्वरित गति से समाधान…..

उत्तराखंड में आगामी 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में लालकुआं से कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जारी की अपील
लालकुआं।
लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लालकुआं क्षेत्र की जनता के नाम अपनी अपील जारी कर दी है। अपनी अपील में उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं और यहां के लिए संचालित की जाने वाली विकास योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया है। उन्होंने कहा है कि लालकुआं विधानसभा क्षेत्र पूरे प्रदेश में एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में सामने होगी।
श्री रावत का कहना है कि लालकुआं विधानसभा क्षेत्र एक ऐसा क्षेत्र है जहां कर्मठता, उत्तराखंडी संस्कृति और आधुनिक ज्ञान तथा तकनीक का समावेश कर उन्नति की राह में आगे बढ़ने की चाह रखने वाले भाई-बहन निवास करते हैं। यहां नौजवानों और हमारी बेटियों में उत्साह और उमंग है, तथा जीवन की कल्पनाएं उनके दिलों में हिलोरे ले रही हैं। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हरीश रावत उनकी सोच के नक्शे में उन्नति और तरक्की के रंग भरेगा और यह रंग अपनी सेवा समर्पण तथा एक स्पष्ट सोच समाज से भरेगा।

शहीद परिवारों के सम्मान में नहीं होगी कमी
लालकुआं। रावत का कहना है कि लालकुआं क्षेत्र के सभी शहीदों को जिन्होंने भारत माता की सीमाओं की रक्षा व आतंकवाद के खात्मे के लिए अपने प्राणों का बलिदान किया है उन्हें वह नमन करते हैं। उन्होंने वादा किया है कि वह शहीदों के परिवारों के एक आश्रित को सरकारी नौकरी देने के साथ ही परिवार को 25 लाख रुपए राज्य सरकार की तरफ से सम्मान राशि के रूप में देंगे। सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों की पेंशन को सम्मान स्थिति तक पहुंचाएंगे। पूर्व अर्धसैनिक बल और पुलिस परिवारों के कल्याण के लिए सर्वाधिक योजनाएं बनाने का काम करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  एनएसजी कमांडो की दिल्ली में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से हुई मौत की खबर से गमगीन हुआ पूरा गांव.................. परिवार में मची चीख चीत्कार......................

बिंदुखत्ता के मालिकाना हक की लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाएंगे
लालकुआं। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपनी अपील में जनता से यह वादा किया है कि वह बिंदुखत्ता क्षेत्र की मालिकाना हक की लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाएंगे। उनका कहना है कि बिंदुखत्ता क्षेत्र उत्तराखंडियत और उत्तराखंडी संघर्ष का प्रतीक है। वर्ष 1980 में जब बिंदुखत्ता क्षेत्र अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए संघर्ष कर रहा था तब वह अल्मोड़ा क्षेत्र के सांसद थे, और वह बिंदुखत्ता की जनता के साथ खड़े रहे। हरीश रावत यह वादा करता है कि बिंदुखत्ता राजस्व गांव की लड़ाई को सफलता के मुकाम तक पहुंचाएगा। इसके अलावा लालकुआं, गौलापार एवं चोरगलिया क्षेत्र के गांव के भाई बहनों से भी वादा करना चाहता हूं कि क्षेत्र के मालिकाना हक के संघर्ष को मेरी सरकार ने स्वीकृति प्रदान की थी, उसे भी मुकाम तक पहुंचाया जाएगा। इसके अलावा मैं कहना चाहता हूं कि गौला यदि वरदान है तो एक बड़ी चुनौती भी है। इस चुनौती को स्वीकार करते हुए हमने गौला से भूमि कटाव को बचाने के लिए बाढ़ नियंत्रण का काम शुरू किया था। मगर भाजपा के लोगों ने वह काम रोक दिया। गौला का रिवरफ्रंट डेवलपमेंट गौला ओवरब्रिज का निर्माण हरीश रावत की प्रतीक्षा कर रहा है।

रुके हुए कामों को शीघ्र पूरा करेंगे
लालकुआं। रावत का कहना है कि हमने अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनाकर इस क्षेत्र की वंदना की है। अंतरराष्ट्रीय बस अड्डा स्वीकृत कर निर्माण कार्य भी शुरू किया। एक राष्ट्रीय स्तर की जूरिस्टिक पार्क जू और विंड एनर्जी पार्क की स्थापना की। इस सरकार ने स्टेडियम में खेल प्रतियोगिताएं शुरू कराने के बजाय घास उगा दी। आईएसबीटी का पता नहीं है। जू और विंडपार्क का काम भी रोक दिया गया। हम सरकार में आते ही सभी बंद और अधूरे पड़े कामों को शुरू करेंगे। यहां राज्य का पहला खेलकूद विश्वविद्यालय भी बनाया जाएगा। चोरगलिया में निर्मित आईटीआई तथा हल्दूचौड में निर्मित 30 बेड का चिकित्सालय शीघ्र बनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  मार्चुला में हुए दर्दनाक सड़क हादसे का वीडियो एडिट कर उस पर गाना बनाकर वायरल करने वाले शातिर को पुलिस ने किया गिरफ्तार……………. कर डाली सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली यह करतूत………………..

डंपरो के ढुलान के रेट बढ़ेंगे
लालकुआं। अपनी अपील में रावत ने क्षेत्र के सभी डंपर स्वामियों और चालकों की समस्या को उजागर करते हुए कहा है कि वह डंपरों के ढुलान के रेट बढ़ाएंगे। सभी डंपर मालिक और चालक हमारे उत्तराखंडी मध्यम वर्ग की आकांक्षा के प्रतिनिधि हैं। जिनकी मांग पर अमल किया जाना जरूरी है।

दुग्ध उत्पादन में बोनस राशि बढ़ेगी
लालकुआं। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि हमारी सरकार ने दुग्ध उत्पादन को बढ़ाने के लिए लालकुआं को फोकल प्वाइंट मानकर योजनाएं प्रारंभ की थी। हमने गंगा गाय योजना प्रारंभ कर लोगों को गाय पालन के लिए प्रोत्साहित किया तथा बोनस के रूप में 4 रुपए प्रति लीटर अतिरिक्त दिया। हम इस बोनस राशि को और बढ़ाएंगे। मेरा गांव मेरा रोजगार को लक्ष्य मानते हुए दुग्ध उत्पादन को सशक्त बनाया जाएगा। जैविक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके लिए सबसे पहले हम गोबर खरीदकर वर्मी कंपोस्ट बनाने का काम करेंगे। इन सब चीजों का केंद्र बिंदु लाल कुआं ही होगा।

स्वास्थ्य सेवा को द्वार द्वार पहुंचाएंगे
लालकुआं। रावत का कहना है कि वह स्वास्थ्य सेवाओं को द्वार-द्वार तक पहुंचाएंगे। इसके लिए तो बड़े चिकित्सालय लालकुआं क्षेत्र में स्थापित किए जाएंगे। यह एक प्रकार से सुशीला तिवारी अस्पताल के सेटेलाइट हॉस्पिटल के रूप में विकसित किए जाएंगे। और बिंदुखत्ता के कार रोड में जो भी हॉस्पिटल हैं उनको हम 30 बेड के महिला अस्पताल के रूप में विकसित करेंगे। चोरगलिया के हॉस्पिटल को उच्चीकृत
भी किया जाएगा। बाढ़ नियंत्रण के कामों को चोरगलिया क्षेत्र में भी प्रारंभ किया जाएगा। मैं लोगों से परामर्श कर लालकुआं क्षेत्र में एक कन्या महाविद्यालय खोलना चाहूंगा। लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय को उच्च शिक्षा करने और वहां आधुनिक विषयों का पठन-पाठन प्रारंभ करवाने के लिए वचनबद्ध हूं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड शासन ने कई पुलिस क्षेत्राधिकारियों को किया इधर से उधर……………. भूपेंद्र सिंह धौनी को मिला यहां का चार्ज………….. पढ़े आदेश.......…..

इंदिरा नगर नाला समस्या से मिलेगी निजात
लालकुआं। रावत ने वादा किया है कि हल्द्वानी इंदिरा नगर से आने वाला गंदा नाला जो कि लोगों की बड़ी समस्या का कारण बना हुआ है इसके समाधान हेतु उचित रास्ते निकाले जाएंगे। भाबर क्षेत्र के अंदर पानी की बड़ी समस्या है जमरानी ही इसका समाधान है, शायद जमरानी परियोजना हरीश रावत का इंतजार कर रही है। मैं कहना चाहता हूं कि आप किसान हैं, बड़ी उमंग से फसलें पैदा करते हैं, लेकिन बड़ी विडंबना है कि हाथी आता है और सारी फसल चौपट कर जाता है। मैंने अपने कार्यकाल में मुख्यमंत्री के तौर पर हाथी रोधी दीवारें और हाथी रोधी तार बाढ तथा हाथी रोधी फूल वाले वृक्षों का रोपण प्रारंभ करवाया था। हम सरकार में आते ही कैंपा योजना के तहत सारे क्षेत्र के अंदर फेंसिंग के काम चालू करेंगे। सूअर और वनरोज को मारने की भी इजाजत ली जाएगी। मेरे मुख्यमंत्री काल में हमने गोवंश के सम्मान के लिए गौशालाओं की योजना प्रारंभ की थी। मुझे खुशी है कि किसी योजना के तहत आज हमारे लालकुआं क्षेत्र में राधा कृष्ण गौधाम है, उसी तरीके से हम गौधामों की एक शिरीज प्रारंभ करेंगे। तीनपानी में राज्य का दुग्ध निदेशालय भी खोला जाएगा।

मैं रहूंगा हमेशा आपके मध्य
लालकुआं। रावत का कहना है कि मैं यही लालकुआं में आपके पास रहूंगा। मैं अपनी राजनीतिक समस्त पूजी लेकर सेवा और विकास के संकल्प के साथ आपके दरवाजे पर खड़ा रहूंगा। मैं हमेशा से आपके सुख दुख में भागीदार रहा हूं। आप मुझे अपनाइए और मैं उत्तराखंडियत को ऊंची बुलंदी पर ले जाने का संकल्प लेता हूं।

To Top