अंतरराष्ट्रीय

हैवानियत:-उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने 11 दिन तक देशवासियों के हंसने-रोने पर लगाया बैन! ये है वजह

उत्तर कोरिया (North Korea) के शासक किम जोंग उन (Kim Jong Un) ने देश में लोगों के हंसने, शॉपिंग पर जाने और शराब पीने पर पाबंदी लगा दी है. ये पाबंदी अगले 11 दिनों तक जारी रहेगी. किम जोंग ने ये रोक अपने पिता और देश के पूर्व शासक किम जोंग इल (Kim Jong il) के निधन की 10वीं बरसी पर लगाई है. 

किम जोंग उन ने अपने पिता के निधन के 10 साल पूरे होने पर उत्तर कोरिया की जनता पर 11 दिनों का बैन (Kim Jong Ban Laughing) लगाया गया है, जो 17 दिसंबर (शुक्रवार) से शुरू हो गया है. इस दौरान देश के लोग ना हंस सकते हैं और ना ही शराब पी सकते हैं. इतना ही नहीं अपने निजी शोक में वह जोर-जोर से रो भी नहीं सकते. पार्टी, शॉपिंग आदि पर भी सख्ती से प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए गए हैं. 

किम जोंग के पिता की 10वीं बरसी 

कोरियाई अधिकारियों ने किम जोंग इल के निधन की 10वीं बरसी पर लोगों को किसी भी तरह की खुशी न जाहिर करने का ‘सख्त आदेश’ दिया है. इल ने 1994 से 2011 तक (मृत्यु तक) उत्तर कोरिया पर शासन किया था. उनके निधन के बाद उनके तीसरे और सबसे छोटे बेटे किम जोंग उन उत्तराधिकारी बने. 

एक नागरिक ने नाम न उजागर करने की शर्त पर कहा, “पहले भी किम जोंग-इल की पुण्यतिथि पर जो लोग शराब पीते या नशे की हालत में मिलते थे, उन्हें गिरफ्तार करके अपराधियों की तरह रखा जाता था। कई लोगों की तो गिरफ्तारी के बाद कोई खोज खबर भी नहीं मिली।”

इस नागरिक ने आगे कहा, “शोक के 11 दिन के दौरान अगर किसी की मौत भी हो जाती है, तो उसके परिवारवालों का जोर-जोर से रोने की भी इजाजत नहीं है। इसके अलावा उसके शव को तभी अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा सकता है, जब शोक के 11 दिन पूरे हो जाएं। शोक की अवधि के दौरान लोग जन्मदिन भी नहीं मना सकते।”

To Top