उत्तराखण्ड

भारी बरसात से लालकुआं क्षेत्र के हालात हुए खराब…………. घोड़ानाला मार्ग में कार बही…………. देखें वीडियो……………

लालकुआं। मूसलाधार बरसात का प्रकोप सोमवार को भी जारी रही, टांडा के जंगलों से रेलवे लाइन के रास्ते आ रहा पानी रेलवे स्टेशन में भर गया, जिससे पटरिया एवं प्लेटफार्म जलमग्न हो गए, उक्त पानी यहां से सेंचुरी पेपर मिल के अंदर घुस गया, जिसने मिल के तमाम प्लांटों में नुकसान पहुंचाते हुए घोड़ानाला क्षेत्र की सेंचुरी पेपर मिल की दीवार तोड़कर घोड़ानाला में जमकर तबाही मचाई, उक्त क्षेत्र के सैकड़ो मकान जलमग्न हो गए, जबकि झुग्गी झोपड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई, रेल विभाग द्वारा घोड़ानाला में बनाया गया अंडरपास पूरी तरह जलमग्न हो गया है, साथ ही घोड़ानाला का क्रीडा स्थल एवं वहां बने कच्चे पक्के मकान जलमग्न हो गए, पानी का तेज प्रवाह ऐसा था कि घोड़ानाला मार्ग पर चल रही एक कार बहकर क्रीडा स्थल तक पहुंच गई, जिस क्षेत्र वासियों ने बम मुश्किल निकाला इसमें जेसीबी का भी सहारा लिया गया, इस दौरान घोड़ानाला क्षेत्त बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई

To Top