उत्तराखण्ड

तीनपानी आरओबी निर्माण स्थल पर बना भारी भरकम ताल…………… गंभीर दुर्घटना एवं महामारी की आशंका……………

लालकुआं। रामपुर- काठगोदाम फोरलेन निर्माण कार्य में तीनपानी के पास रेलवे क्रॉसिंग पर बनाए जा रहे ओवर ब्रिज (आरओबी) निर्माण मानकों के अनुरूप न बनाने का आरोप लगाते हुवे आक्रोशित ग्रामीणों का धरना लगातार नवें दिन जारी रहा। इस दौरान गत रात्रि एवं रविवार की प्रातः हुई भारी बरसात के दौरान उक्त क्षेत्र बड़े तालाब एवं बांध के रूप में दिखाई देने लगा है, जिसमें दुर्घटना एवं महामारी फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है।


राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कर रही कार्यदाई संस्था द्वारा तीनपानी के समीप रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है, जिसे स्थानीय ग्रामीण मानकों के विरुद्ध बताते हुए पिछले 9 दिन से आंदोलन कर रहे हैं, उनका कहना है कि बनाया जा रहा उक्त ओवर ब्रिज निर्धारित मानकों से काफी ऊंचा बनाया जा रहा है, ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य कर रहा ठेकेदार अपने निजी स्वार्थ के चलते मनमानी कर रहा है, जबकि उक्त क्षेत्र में अत्यधिक जल भराव होने से किसानों एवं व्यवसायियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। कृषक बलबीर सिंह रावत का कहना है कि बीती शाम एवं आज सुबह आई भारी मूसलाधार बरसात के चलते उक्त क्षेत्र पानी से लबालब भर गया है, यहां आरओबी निर्माण के लिए किए गये मिट्टी भरने के चलते वहां पर पानी भरने से बांध की स्थिति उत्पन्न हो गई है जिसमें कभी भी कोई दुर्घटना घटित हो सकती है, उन्होंने तत्काल उक्त मामले में शासन प्रशासन मैं ठेकेदार द्वारा की गई गड़बड़ी को ठीक करने की मांग की। धरने के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हेमवती नंदन दुर्गापाल, ग्राम प्रधान सचिन कुमार, प्रीति रावत, चंद्र बल्लभ खोलिया, सुरेंद्र नेगी, हरीश चंद्र कांडपाल, दया कृष्णा सूंठा, प्रकाश गोस्वामी, मंजू बिष्ट, लीला रौतेला, शालू गोयल, नीमा परिहार, कमलापति भट्ट, पूरन सिंह मेहरा और ललित रौतेला सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  भारत की प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री के पिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से मचा हड़कंप…………………..


फोटो परिचय- तीनपानी में बनाए जा रहे आरओबी निर्माण में मानकों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए धरना देते ग्रामीण
फोटो परिचय आरओबी के पास जल भराव से बना ताल

To Top