उत्तराखण्ड

6 सीटों में अब भी इन.. .. दावेदारों को टेंशन, 11 सीटों पर कुछ देर में हो सकती है इन प्रत्याशियों की घोषणा,

कांग्रेस पार्टी द्वारा उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए 11 सीटों में प्रत्याशियों की घोषणा अभी देर रात हो सकती है, इसके बाद भी कांग्रेस पार्टी में चौबट्टाखाल, सल्ट, टिहरी, नरेंद्रनगर, हरिद्वार ग्रामीण और रुड़की विधानसभाओं में प्रत्याशियों की घोषणा शेष रह जाएगी। अंदाजा लगाया जा रहा है कि चौबट्टाखाल से संभव है की हाल ही में पुनः कांग्रेस में शामिल होने वाले दिग्गज नेता हरक सिंह रावत को कांग्रेस पार्टी चुनाव मैदान में उतार सकती है। तथा हरिद्वार ग्रामीण से हरीश रावत अनुपमा रावत को चुनाव मैदान में उतार सकते हैं।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिये कांग्रेस पार्टी ने दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है, हालांकि दो दिन पूर्व कांग्रेस ने 53 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। तो वहीं, सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर आ रही है कि कांग्रेस ने 11 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की दूसरी सूची तय कर दी है। सूत्रों के अनुसार के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत रामनगर से चुनाव लड़ेंगे तो वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं लैंसडाउन विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी। हालांकि, अभी भी 6 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के चयन को लेकर माथापच्ची जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  पंतनगर हवाई अड्डे की दीवार तोड़कर भीतर घुसा ट्रक………………. मचा हड़कंप……….. एयरपोर्ट अथॉरिटी और पंतनगर पुलिस मौके पर………………

इन विधानसभा सीटों से होंगे ये संभावित उम्मीदवार…….

डोईवाला – मोहित उनियाल शर्मा
कैंट- सूर्यकांत धस्माना
ऋषिकेश- जयेंद्र रमोला
ज्वालापुर – बरखा रानी
झबरेड़ा – वीरेंद्र जाती
खानपुर – सुभाष चौधरी
लक्सर – अंतरिक्ष सैनी
रामनगर – हरीश रावत
लालकुआं – संध्या डालाकोटी
कालाढूंगी – डॉ0 महेंद्र पाल
लैंसडौन – अनुकृति गुसाईं

To Top