लालकुआं। विधानसभा चुनाव के दिन जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं चुनाव प्रचार भी तेजी पकड़ रहा है, यहां कांग्रेस चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष और लालकुआं सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार बनते ही राज्य में बुजुर्गों और महिलाओं की सरकारी अस्पतालों में सभी प्रकार की जांचें निशुल्क की जाएंगी। इसके अलावा दिव्यांगों की पेंशन को 2500 रुपए किया जाएगा।
लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ रहे पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने यह बात बिंदुखत्ता क्षेत्र में हुई अलग-अलग जनसभाओं में कही। रावत ने कहा कि हम स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने का काम करेंगे। स्वास्थ्य सेवाओं को गांव-गांव तक पहुंचाया जाएगा। बेरोजगारी को लेकर भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए रावत ने कहा कि इस सरकार की मंशा युवाओं को रोजगार देने की कभी नहीं रही। यही वजह है कि राज्य के सरकारी विभागों में 57000 पद खाली होने के बावजूद युवा बेरोजगार भटक रहे हैं। कांग्रेस के समय में स्थापित सिडकुल की कंपनियां बंद हो रही है। जो कंपनियां चल रही है वह हमारे स्थानीय युवाओं को मानक के अनुसार रोजगार नहीं मिल रहा है। हम सरकार में आते ही सिडकुल के लिए एक जांच समिति बनाएंगे। हम बुजुर्गों के लिए पुष्टाहार योजना को फिर से चालू करेंगे। पुष्टाहार योजना के तहत दिए जाने वाले दिये को सरकार महिला स्वयं सहायता समूह से खरीदेगी। गौरा देवी व नंदा देवी कन्या धन योजना को पुराने स्वरूप में लागू किया जाएगा। हम अपनी संस्कृति और उत्तराखंडियत की सोच को आगे बढ़ाने वाले लोग हैं। सरकार आते ही 2 महीने के भीतर सगुन आखर गाने वाली महिलाओं के लिए पेंशन शुरू की जाएगी। आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्तिर्यों का मानदेय डेढ़ गुना किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, कांग्रेसी नेता हरेंद्र बोरा, राजेंद्र खनवाल, ब्लाक प्रमुख रूपा देवी, हरेंद्र असगोला, रुकमणी नेगी और बीना जोशी सहित भारी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे।
फोटो परिचय- भारी बारिश के बीच छाता लेकर चुनाव प्रचार करते पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत