हल्द्वानी। दबंग किस्म के चार युवकों ने नशे में धुत होकर रामपुर रोड स्थित हरिपुर फुटकुआं में एक घर में घुसकर जमकर अराजकता की। आरोप है कि सास-बहू से छेड़छाड़ की गई और विरोध करने पर पथराव किया गया। महिलाओं का आरोप है कि उनके कपड़े फाड़े। स्कूटी में तोड़फोड़ की और जाते समय आरोपित मोबाइल लूटकर ले गए। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिपुर फुटकुंआ, रामपुर रोड निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि क्षेत्र में रहने वाले अभिजीत सिंह, विरेन्द्र सिंह, समीर सिंह व अमरजीत सिंह उनके घर में जबरन घुस आए और गाली-गलौज व अभद्रता की। विरोध करने पर आरोपितों ने छीनाझपटी की। उनकी बहू के कपड़े फाड़ दिए। वारदात के समय उनके दो बड़े बेटे बाहर थे। घर पर छोटा बेटा ही था। आरोपितों ने बेटे पर पत्थर और दरांती से हमला कर घायल दिया। हमले में परिवार के तीनों सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
