उत्तराखण्ड

हल्द्वानी में बीमार बेटे को अस्पताल में भर्ती करा कर महिला हुई फरार …….. ….सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला को खोजा तो असलियत जानकर दंग रह गई पुलिस………….

हल्द्वानी। शहर में मानवता को झगझोर देने वाली घटना सामने आई है, यहां परिजन अपने बेटे को बेस अस्पताल में भर्ती कराकर चले गए। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। सीसीटीवी फुटेज से परिजनों का पता लगाकर युवक का शव उन्हें सौंपा गया।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पंचायत लालकुआं के दावेदार एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ने श्री राम लीला मंचन के कलाकारों के साथ मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन……………….

दीपक कश्यप (33) पुत्र स्व. हरिओम कश्यम निवासी स्वार बाजपुर दोराहा अपनी मां और भाई के साथ हल्द्वानी में रहता था और यहां खानाबदोस जिंदगी जी रहा था। दीपक कश्यप को काला पीलिया था। इसके बाद भी वह नशा करता था। नौ मई को उसकी मां ने उसे बेस अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद दवा मंगाने पर वह वहां से चली गईं, उसी दिन दीपक की इलाज के दौरान मौत, हो गई। बेस अस्पताल से शव अज्ञात में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली और युवक को अस्पताल लाने वाली महिला को खोज लिया। महिला और उसके रिश्तेदारों ने दीपक की पहचान की। मां के सुध में न होने के कारण पुलिस ने शव रिश्तेदारों को सौंप दिया।

To Top