उत्तराखण्ड

हल्द्वानी में बिना आवेदन ही इस प्रतिष्ठित बैंक ने दे दिया 74 हजार रुपये का लोन……………. पीड़ित की सिविल खराब हुई तो हुआ मामले का खुलासा……………. मुकदमा दर्ज…………….

हल्द्वानी। नगर में निवास करने वाले एक व्यक्ति को लोन की जरूरत पड़ी तो वह बैंक पहुंचा। पता लगा कि उसके खाते पर पहले से ही लोन चल रहा है, जिसकी किस्त भी जमा नहीं हैं। उसकी सिविल खराब हो चुकी है और अब उसे लोन नहीं मिलेगा। यह सुनकर उसके होश उड़ गए। क्योंकि जो लोन उसके खाते पर चल रहा था, वह उसने कभी लिया ही नहीं था। पीड़ित ने बनभूलपुरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
इंदिरानगर निवासी मोहम्मद सलीम ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा कि 30 मई को वह अपने होम लोन की जानकारी के लिए ऊधमसिंह नगर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा गया था। तब पता चला कि उसकी सिविल कम है। बैंक कर्मियों ने बताया कि उसके पेन कार्ड पर कैपिटल ट्रस्ट की ओर से 73,969 रुपये का लोन पहले से चल रहा है। वर्तमान में लोन की धनराशि 95,337 हो चुकी है। इसकी किस्तें भी जमा नहीं की जा रही हैं। पीड़ित ने जब देवलचौड़ स्थित कैपिटल ट्रस्ट के प्रबंधक राहुल और सुल्तानपुर दिल्ली स्थित मुख्यालय से जानकारी ली तो उन्होंने भी इसके बारे में कुछ नहीं बताया। पीड़ित ने अल्पसंख्यक आयोग से भी मामले से की शिकायत की है। बनभूलपुरा के थाना अध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

To Top