




लालकुआं। चोरगलियां में दुग्ध समिति के बोनस वितरण कार्यक्रम में लालकुआं विधायक डॉ मोहन बिष्ट के घेराव एवं जबरदस्त प्रदर्शन तथा 1 किलोमीटर से अधिक दूरी तक विधायक के काफिले का पीछा कर नारेबाजी करने के मामले में चोरगलियां निवासी स्वयंसेवक द्वारा तीन ग्रामीण प्रतिनिधियों के खिलाफ विधायक डॉ मोहन बिष्ट के साथ गाली-गलौच, धक्का-मुक्की और वाहन को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास करने समेत कई कार्यकर्ताओं से अभद्रता का आरोप लगाते हुए चोरगलियां थाने में तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
नयागांव चोरगलियां निवासी स्वयंसेवक सुधीर जांगी द्वारा चोरगलियां थाने में दी गई तहरीर में कहा है कि गत दिवस पछुआखेड़ा दुग्ध समिति के बोनस वितरण कार्यक्रम में शाम 4 बजे भुवन पोखरियाल, मुकेश थुवाल और इंदर जांगी समेत कई लोगों ने उसके साथ मारपीट एवं गाली गलौच की तथा विधायक डॉ मोहन बिष्ट जब कार्यक्रम से अपने घर को लौट रहे थे तो उनका पीछा किया, धक्का मुक्की की, और गाली गलौच करते हुए विधायक के वाहन को क्षति पहुंचाने का प्रयास किया, इस दौरान उक्त लोग अन्य कई कार्यकर्ताओं से भी अभद्रता करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए। पुलिस ने मामले में बीएनएस की विभिन्न संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए तफ्तीश शुरू कर दी है।
