हल्द्वानी। 22 वर्षीय युवती द्वारा दी गई गैंगरेप की कोतवाली में तहरीर ने पूरे पुलिस महकमें में हड़कंप मचा दिया है, मुखानी क्षेत्र में घटित घटना* के सम्बंध कोतवाली हल्द्वानी में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
घटना के संबंध में प्रारंभिक पूछताछ एवं जांच के आधार पर *02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा संलिप्त वाहन कब्जे में ले लिया गया है।*
उक्त संबंध में *शहर के सीसीटीवी खगाले* जा रहे हैं, *वाहन का रूट चैक* किया जा रहा है।
घटना में *संलिप्त अन्य व्यक्तियों की भी जांच* की जा रही है।
मामला संवेदनशील होने के चलते पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है। पता चला है कि पुलिस द्वारा मामले का *जल्द खुलासा* किया जाएगा। इसके बाद विवेचना के तथ्यों के आधार पर सत्यता से अवगत कराया जाएगा। पुलिस सूत्रों के अनुसार उक्त मामले में गैंगरेप जैसा जांच में मामला नहीं बन रहा है जिसके चलते कोतवाली पुलिस मामले मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सही स्थिति सार्वजनिक कर सकती है। सूत्रों के अनुसार पुलिस को कई स्थानों की सीसीटीवी फुटेज में भी प्रकरण की सही जानकारी मिल चुकी है, जिसका खुलासा होना बाकी है।