उत्तराखण्ड

रात के अंधेरे में हल्द्वानी के स्पा सेंटर में पुलिस ने की छापेमारी……………. इतनों के खिलाफ हुई कार्रवाई…………….

हल्द्वानी क्षेत्र के स्पा सेन्टरों में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने किया औचक निरीक्षण, अनियमितता पाये जाने पर 83 पुलिस एक्ट के तहत किया चालान।

संक्षिप्त विवरण:-

श्री प्रहलाद नारायण मीणा (IPS), वरिष्ठ पुलिस अधी़क्षक नैनीताल महोदय द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत आज दिनांक-17.10.2023 को उ0नि0 दीपा भट्ट, प्रभारी एण्टी ह्यूमैन ट्रैफिकंग फोर्स के नेतृत्व में मय टीम के द्वारा हल्द्वानी क्षेत्र के स्पा सेन्टरों मे चैकिंग की गई।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल ने लालकुआं कोतवाली के वार्षिक निरीक्षण के दौरान इन बिंदुओं पर दिए अधीनस्थों को निर्देश............... इस तरह कराया शस्त्र हैंडलिंग का परीक्षण................ देखें जबरदस्त वीडियो....................

थाना काठगोदाम क्षेत्र में होटल चेकिंग में 02 होम स्टे श्री राम होमस्टे, नयनतारा होमस्टे के रजिस्टरों में अपूर्ण प्रविष्टियां पाई गई तथा ग्राहकों का विवरण मांगने पर प्रस्तुत न करने पर पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत निम्न व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में गोली लगने से हुई मौत………………. परिवार में मचा कोहराम……………. 19 नवंबर को होनी थी कमांडो की हल्द्वानी के बैंकट हॉल में शादी…………….. दोपहर बाद घर पहुंचेगा पार्थिव शरीर……………….

1- देवेंद्र खत्री पुत्र स्वर्गीय त्रिलोक सिंह निवासी श्री राम होमस्टे शीश महल काठगोदाम।

2- हिमांशु बोहरा पुत्र स्वर्गीय ओ0एस0 बोहरा नयनतारा होमस्टे बायपास रोड काठगोदाम नियर नरीमन तिराहा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड शासन ने कई पुलिस क्षेत्राधिकारियों को किया इधर से उधर……………. भूपेंद्र सिंह धौनी को मिला यहां का चार्ज………….. पढ़े आदेश.......…..

अनियमितता पाये जाने पर उपरोक्त के विरुद्ध 5000-5000 रुपये के 02 नगद चालान किये गये ।

मीडिया सेल हल्द्वानी
जनपद नैनीताल

To Top