Uncategorized

गायत्री परिवार में प्रशिक्षित मातृशक्ति कुमाऊं के विभिन्न क्षेत्रों में विवाह एवं अन्य शुभ कार्यों में विचार क्रांति के इन गीतों के द्वारा शांतिकुंज का व्यापक प्रचार प्रसार करेंगी….. पढ़ें इन क्षेत्रों में होगा गायत्री का प्रचार प्रसार

हल्दूचौड़ 20 जुलाई की सायं नारी सशक्तिकरण शिविर का समापन दीप यज्ञ के माध्यम से हुआ। सैंकड़ों दीपकों से सुंदर स्वस्तिक और 🕉️ सजाए गए। 5 दिन तक प्रशिक्षण ली हुई 55 बहनों को भारतीय संस्कृति के जागरण हेतु समयदान का संकल्प कराया गया। अब वह बहनें यज्ञ कर्मकांड संगीत प्रवचन आदि का प्रशिक्षण ले चुकी हैं अपने मोहल्ले में किसी के जन्म दिवस, विवाह दिवस आदि शुभ अवसरों पर विचार क्रांति के दीप यज्ञों का आयोजन करेंगी। इन बहनों की तीन तीन लोगों की टोली बनाई गई है जिसमें एक गीत गाने एक प्रवचन देने और एक कर्मकांड कराने का क्रम संपन्न करेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के इस वरिष्ठ भाजपा नेता ने प्रधानमंत्री मोदी का नैनीताल एवं उधम सिंह नगर के इस क्षेत्र में मनाया जन्मदिन……………… देखें वीडियो……………….

दीपयज्ञ के बाद पुष्प वर्षा और तिलक लगाकर शांतिकुंज टोली की विदाई की गई। गायत्री परिवार बनबसा के महिला मंडल द्वारा शांतिकुंज की श्रीमती रेखा गोस्वामी का अभिनंदन किया गया गायत्री परिवार काशीपुर के महिला मंडल द्वारा शांतिकुंज हरिद्वार की श्रीमती गायत्री साहू जी का तिलक अभिनंदन किया गया और गायत्री परिवार हल्द्वानी, हल्दूचौड़ की बहनों द्वारा शांतिकुंज हरिद्वार की श्रीमती तृप्ति यादव जी का अभिनंदन किया गया। टोली के सहयोगी श्री नीरज कुमार तिवारी एवं श्री विवेक सिंह जी का अभिनंदन क्रमशः हल्द्वानी और रुद्रपुर के गायत्री परिवार के भाइयों द्वारा किया गया।
शांतिकुंज की टोली कल बरेली के लिए प्रस्थान करेगी जहां वह इसी तरह 5 दिन का नारी प्रशिक्षण शिविर चलाएगी।

To Top