उत्तराखण्ड

ललिता हत्याकांड मामले में लालकुआं पुलिस ने पति समेत इन परिजनों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज………….. पत्नी को मारने के बाद यह काम किया आरोपी ने………….. हत्या की वजह जानकर रह जाएंगे आप अन्न……………….

लालकुआं। आधी रात को पत्नी ललिता से अनबन होने के बाद गोविंद मेहता ने चुन्नी से उसका गला दबाने के बाद खुद पुलिस थाने जाकर घटना की सूचना दी और अपना अपराध कबूल किया।
यह बात स्थानीय ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे पत्रकारों को बताते हुए कहा कि बीती रात 12 बजे बाद शराब के नशे में गोविंद मेहता की पत्नी ललिता से तीखी नोकझोंक हुई, जिसके बाद मारपीट हुई और आवेश में गोविंद ने दुपट्टे से पत्नी का गला घोट दिया, घटना को अंजाम देने के बाद वह सीधे कोतवाली रात 1:30 बजे पहुंचा, और स्वयं पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने उसकी पत्नी का कमरे के बेड में पड़ा शव देखा तो पुलिस अवाक रह गई, इसके बाद पुलिस ने उसके रिश्तेदारों और पुलिस अधिकारियों को उक्त घटना की जानकारी मुहैय्या कराई।
इधर बागेश्वर के कपकोट निवासी हर सिंह कोरंगा जो कि मृतका के पिता है ने स्थानीय कोतवाली में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में गोविंद सिंह मेहता के साथ-साथ उसके माता और पिता को भी ललिता की हत्या में संभावित दोषी करार दिया है। साथ ही सारे परिवार से पूछताछ करने की पुलिस से गुहार लगाई है। कोतवाली पुलिस ने मामले में मुकदमा पंजीकृत करते हुए तफ्तीश शुरू कर दी है, प्रथम दृष्टिया उक्त मामले में नशे में चूर होकर गोविंद द्वारा आवेश में आकर पत्नी की गला दबाकर हत्या करना प्रतीत हो रहा है।

To Top