उत्तराखण्ड

लालकुआं में श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर आयोजित भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच अंधड़ एवं भारी बरसात आ जाने से मची अफरा तफरी…………. सैकड़ो लोग दौड़े घरों को……………. देखें एक्सक्लूसिव वीडियो……….…..

लालकुआं। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित भब्य महोत्सव के दौरान भारी बरसात आ जाने के चलते कार्यक्रम में विघ्न पड़ गया, और अफरा तफरी के माहौल के बीच अर्धरात्रि 12 बजे श्री कृष्ण जन्मोत्सव का केक काटने के बजाय 11 बजे ही केक काटने की रस्म अदायगी कर शानदार कार्यक्रम संपन्न हो गया। इस दौरान लोगों में भगदड़ मच गई, तथा कार्यक्रम देखने के लिए उमड़े सैकड़ो लोग बारिश में भीगते हुए घरों को दौड़ गए। नन्हे मुन्ने बच्चों की समाजसेवी विनोद अग्रवाल द्वारा की गई प्रतियोगिता का आनंद किरकिरा हो गया।

समाजसेवी विनोद अग्रवाल द्वारा नन्हे मुन्ने बच्चों की भव्य प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें दर्जनों क्षेत्र के बच्चों ने प्रतिभाग किया, परंतु रात 12 बजे तक चलने वाली उक्त प्रतियोगिता 11 बजे ही भारी बरसात और अंधड़ आ जाने के चलते संपन्न कर दी गई। साथ ही अर्धरात्रि 12 बजे तक मुख्य बाजार स्थित शिव मंदिर प्रांगण में भी गिने चुने आयोजक मंडल के सदस्य ही रह गए, बाकी लोग आसपास प्रतिष्ठानों के नीचे बरसात से बचने के लिए खड़े रहे तथा रात्रि 12 बजे श्री कृष्ण जन्मोत्सव के साथ मंदिर में आयोजित महा आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया, परंतु तब तक उक्त मंदिर में बज रहे डीजे व ध्वनि विस्तारक यंत्र भी बरसात के चलते बंद कर दिए गए, और पूरा माहौल सुनसान हो गया।

To Top