हल्द्वानी। संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत की घटना से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई, यहां लछमपुर गौलापार निवासी उदीता आर्या (22) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि युवती की तबियत बिगड़ने पर उसे चार दिसंबर को एसटीएच में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मेडिकल चौकी पुलिस ने बताया कि प्रथमदृष्टया युवती को दौरे पड़ने की बात सामने आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।