उत्तराखण्ड

हल्दूचौड़ में दो बिजली के पोलों ने राजनीति में फैलाया 440 वोल्ट का करंट

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले लालकुआं विधानसभा के सबसे वीआईपी क्षेत्र हल्दूचौड़ में व्यवसाई द्वारा अपने प्रतिष्ठान के सामने लगाए गए बिजली के दो पोल शनिवार को बड़े ही चर्चा के केंद्र बन गए। इन पोलो से इतना करंट फैला की क्षेत्र के ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और आगामी विधानसभा चुनाव में विधायक के दावेदार भी अत्यधिक प्रभावित हो गये। इन पोलो का करंट शनिवार के दिन भर 440 का रहा। अब यह करंट मोबाइल के व्हाट्सएप और फेसबुक में भी दौड़ रहा है। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव के दिन नजदीक आते जा रहे हैं। किसी ना किसी मामले को लेकर लालकुआं विधानसभा की राजनीति गरमा रही है, आज बिजली के पोलो ने ही यहां की राजनीति इस कड़कड़ाती ठंड में जनप्रतिनिधियों को पसीने पसीने करते हुए उनमें जबरदस्त गर्माहट उत्पन्न कर दी है। सूत्रों से पता चला है कि पहले तो यह मामला व्यवसाई और प्रधान के बीच तक ही सीमित था जैसे-जैसे पोल से करंट प्रवाहित हुआ तो इसमें बड़े-बड़े दिग्गज भी जुड़ गए। और एक दूसरे को झुलसाने के लिए खतरनाक चालें चलने लगे। जहां एक पक्ष पोलों को गाड़े रखने और दूसरा पक्ष उन्हें उखाड़ फेंकने के लिए जी जान से जुट गया है। अब देखना यह है कि विधानसभा चुनाव से 2 महीने पहले यह विद्युत पोल क्या गुल खिलाते हैं। इनका करंट कहां-कहां फायदे नुकसान करता है। बहरहाल विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों दावेदारी कर रहे कुछ दावेदार जबरदस्त चर्चा का विषय बने हुए हैं। जिसे लेकर विद्युत पोल भी करंट मारने लगे हैं। देखते हैं रविवार को यह विद्युत पोल क्या गुल खिलाते हैं। यदि यह पोल कुछ दिन और यहां पर रह गए तो इनमें लगने वाला ट्रांसफार्मर कई लोगों की नींद हराम कर सकता है। पूरी विधानसभा में सबसे अधिक मतदाताओं वाले बरेली रोड क्षेत्र में लगे यह विद्युत पोल फिलहाल राजनीति का प्रकाश फैला रहे हैं।

To Top