उत्तराखण्ड

नैनीताल जनपद के इस थाने के दरोगा ने ग्रामीण युवक को बेरहमी से पीटा……………. हुआ बवाल………… दरोगाजी लाइन हांजिर…………. देखें हिला देने वाला वीडियो…………….

हल्द्वानी। दरोगा द्वारा ग्रामीण युवक को बेरहमी से पीटने के मामले में ओखलकांडा के खनस्यूं थाने में बवाल मच गया, यहां तैनात एक दरोगा और पुलिसकर्मी पर युवक के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए शनिवार को स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने थाने का घेराव किया।

उन्होंने दरोगा और पुलिस कर्मी को निलंबित करने की मांग की। भीमताल सीओ ने मामले में जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया जिस पर लोग शांत हुए।

इधर देर शाम लोगों के दबाव को देखते हुए और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी पीएन मीणा ने खनस्यूं थाने में तैनात दरोगा सादिक हुसैन को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही इस मामले में एसपी क्राइम नैनीताल को जांच सौंप दी है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा जलाई जा रही स्ट्रीट लाइट बनी महज खाना पूर्ति…………….. पढ़ें इस तरह किया जा रहा शहर वासियों के साथ धोखा………………..

ग्राम पंचायत टांडा निवासी मनमोहन शर्मा पुत्र ज्ञानेंद्र शर्मा ने पुलिस को तहरीर दी। कहा कि वह शुक्रवार को खनस्यूं बाजार आया था। बाज़ार में एक फेरी वाला बिना अनुमति के घूम रहा था तो मैंने उससे आधार कार्ड दिखाने के लिए कहा।

यह भी पढ़ें 👉  पंतनगर हवाई अड्डे की दीवार तोड़कर भीतर घुसा ट्रक………………. मचा हड़कंप……….. एयरपोर्ट अथॉरिटी और पंतनगर पुलिस मौके पर………………

मनमोहन ने आरोप लगाया कि खनस्यूं थाने में तैनात दरोगा उसे थाने ले गया जहां उसे काफी पीटा। इससे उसके हाथ-पैर में चोट लग गई। मनमोहन ने बताया कि उसने अपना मेडिकल भी कराया है जिसमें चोट की बात सामने आई है।

शनिवार को स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने दरोगा और पुलिस कर्मी को सस्पेंड करने के लिए थानाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मदन परगांई और बीडीसी सदस्य रवि गोस्वामी ने कहा कि पुलिस कर्मियों की ओर से युवक को पीटा जाना गलत है। –

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में गोली लगने से हुई मौत………………. परिवार में मचा कोहराम……………. 19 नवंबर को होनी थी कमांडो की हल्द्वानी के बैंकट हॉल में शादी…………….. दोपहर बाद घर पहुंचेगा पार्थिव शरीर……………….

लोगों के विरोध की सूचना पर भीमताल सीओ सुमित पांडे ने फोन पर उनसे बात कर पं मामले की निष्पक्ष जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस पर लोग शांत हुए। यहां बीडीसी मेंबर रोहित थुवाल, शिव दत्त सुयाल, व्यापारी राजू बर्गली, राजेंद्र भंडारी, कमल भट्ट आदि रहे।

To Top