राष्ट्रीय

भारत के 14 वें उपराष्ट्रपति बने जगदीप धनखड़, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत तमाम दिग्गजों ने दी बधाई, जानिए कौन है जगदीप धनखड़….

उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ की धाकड़ जीत हुई है. उन्होंने 528 वोटों के साथ जीत हासिल की. इसके साथ ही विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को 182 वोट मिले. उपराष्ट्रपति चुनाव में कुल 725 वोट डाले गए थे. इनमें 710 वोट वैध पाए गए. जबकि 15 वोट इनवैलिड मिले. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य बड़े नेताओं ने धनखड़ को बधाई दी है.

जगदीप धनखड़ देश के 14वें उपराष्ट्रपति होंगे. वे 11 जुलाई को पद की शपथ लेंगे. मौजूदा उपराष्ट्रति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म हो रहा है. NDA के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को जीत के बधाई देने के लिए संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी के आवास पर बीजेपी नेता जश्न मना रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी धनखड़ से मिलने पहुंचे.

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं से आनंद विहार जा रही एक्सप्रेस रेलगाड़ी के एसी कोच में घुसे बंदूकधारी बदमाश ने मचाई दहशत.................. कई यात्रियों से लूटपाट................. कुछ साहसी यात्रियों और टीटी ने दिखाया यह करनामा...........

बता दें कि जगदीप धनखड़ राजस्थान के झुझुनूं जिले के रहने वाले हैं. वे उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल के राज्यपाल थे. बीजेपी के उम्मीदवार बनाए जाने के बाद उन्होंने राज्यपाल के पद से इस्तीफा दिया था. धनखड़ किसान परिवार से आते हैं. उनके पिता गोकुल चंद्र धनखड़ खेती करते थे. धनखड़ पेशे से वकील हैं.

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं से आनंद विहार जा रही एक्सप्रेस रेलगाड़ी के एसी कोच में घुसे बंदूकधारी बदमाश ने मचाई दहशत.................. कई यात्रियों से लूटपाट................. कुछ साहसी यात्रियों और टीटी ने दिखाया यह करनामा...........

सपा के 2, शिवसेना के 2, बसपा के 1 सांसद ने नहीं किया वोट

उपराष्ट्रपति चुनाव में समाजवादी पार्टी के 2, शिवसेना के 2 और बीएसपी के 1 सांसद ने मतदान नहीं किया. वहीं बीजेपी के सनी देओल और संजय धोत्तरे स्वास्थ्य कारणों से मतदान नहीं कर पाए. जबकि TMC ने भी चुनाव में मतदान नहीं करने का फैसला किया था. हालांकि, बीजेपी विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुवेंदु अधिकारी के पिता और टीएमसी सांसद शिशिर अधिकारी और दिब्येंदु अधिकारी ने मतदान किया. यानी टीएमसी के 34 सांसदों ने मतदान नहीं किया. कुल 725 सांसदों ने मतदान किया था. उपराष्ट्रपति चुनाव में कुल 788 वोटर हैं.

To Top