उत्तराखण्ड

नैनीताल में ढाई करोड़ की कार से घूम रहे इस प्रतिष्ठित परिवार की कार को ट्रक ने मारी टक्कर….. कार क्षतिग्रस्त,

नैनीताल। ढाई करोड रुपए की लग्जरी कार से नैनीताल घूमने आए पर्यटकों का ट्रक चालक की छोटी सी गलती के चलते मजा किरकिरा हो गया। ट्रक में टक्कर मारकर कर को क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे कार से आए सैलानी परिवार के सदस्य टेंशन में आ गए।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं के जन आंदोलनों के अगुवा एवं वरिष्ठ व्यापारी का आकस्मिक निधन होने से क्षेत्र में शोक की लहर…..

दिल्ली से शुक्रवार को पर्यटक इमरान अपनी पोर्श पैनामेरा कार से घूमने नैनीताल आए थे। शाम को पंगोट क्षेत्र से लौट रहे थे। इमरान ने अपनी कार किलबरी के पास सड़क किनारे पार्क की और वह फोटोग्राफी करने लगे। इस दौरान नैनीताल से पंगोट जा रहा ट्रक भीड़ के चलते पीछे आ गया और सड़क किनारे कार से जा भिड़ा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार और ट्रक को हटाकर यातायात सुचारू किया।

To Top