क्षेत्र में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार कोरोना जांच भी की जा रही है, यहां लालकुआं नगर स्थित साप्ताहिक हाट बाजार में की गई जांच के दौरान 13 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा लालकुआं बॉर्डर और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 7 लोग संक्रमित मिले, कुल मिलाकर आज लालकुआं नगर में 20 लोग संक्रमित मिले हैं। वही हल्दूचौड़ में पांच, मोतीनगर में दो, और मोटाहल्दु में एक व्यक्ति संक्रमित मिला है, सभी की कांटेक्ट हिस्ट्री खंगालते हुए उन्हें होम आइसोलेट किया जा रहा है।
इधर उपजिलाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने लालकुआं नगर सहित क्षेत्र में तमाम स्थानों में लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार को अगले आदेशों तक स्थगित करने का निर्णय लिया है, साथ ही शुक्रवार के दिन लालकुआं, बिंदुखत्ता काररोड एवं हल्दूचौड़ के व्यापारिक प्रतिष्ठानों को पूर्ण बंद करने का फैसला किया है। उप जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना के अत्यधिक मामले बढ़ने के चलते जिला प्रशासन ने सप्ताह में एक दिन पूर्ण रूप से साप्ताहिक बंदी करने का निर्णय लिया है, क्योंकि बंदी होने से भीड़ कम होगी और कोरोना वायरस के मामले भी कम होंगे। उन्होंने कहा कि मंगलवार को कोरोना वायरस के 4482 नये मामले सामने आए है। राज्य में 6 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है। उन्होंने कहा कि शहर में सैंपलिंग के बढ़ने के साथ कोरोना वायरस के मामले भी बढ़ें हैं। हमारी प्राथमिकता है कि हर हालत में इस संक्रमण के प्रभाव को रोका जाए इसलिए शुक्रवार को इन क्षेत्रों का बाजार बंद रखने का जिला प्रशासन द्वारा फैसला लिया गया है। उप जिलाधिकारी ने क्षेत्र के व्यापारियों एवं आम नागरिकों से आह्वान किया कि वह प्रशासन द्वारा लिए गए निर्णय का सम्मान करते हुए बंदी के दिन घर पर ही रहे, तथा कोविड नियमों का पूर्णतया पालन करें।
बॉक्स – लालकुआं। व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट का कहना है कि साप्ताहिक हाट बाजार बंद कराना ठीक नहीं है, क्योंकि हाटबाजार का क्षेत्र काफी अधिक है, और वहां सब्जी आदि खरीदने में लोग जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर सकते हैं। वहीं यातायात भी सुचारू रूप से चलता रहता है। जबकि बाजार में लगने वाले ठेलो आदि में सब्जी खरीदते समय जहां लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है, वहीं यातायात भी बाधित होता है, तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं हो पाता है। उन्होंने जिला प्रशासन से हाटबाजार को अभिलंब खोलने की मांग की।