लालकुआं की बेटी निशा लोहनी ने 10वीं में 95% अंक हासिल कर बढ़ाया क्षेत्र का मान, बनी मेहनत की मिसाल
कहा जाता है कि सफलता उम्र नहीं देखती — इसका जीता-जागता उदाहरण पेश किया है लालकुआं की होनहार छात्रा निशा लोहनी ने, जिन्होंने CBSE कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणामों में 95% अंक अर्जित कर अपने परिवार, स्कूल और पूरे क्षेत्र को गर्व से भर दिया है।
BLM Academy की छात्रा निशा ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से यह साबित कर दिया कि अगर इरादे मजबूत हों और मेहनत सच्ची हो, तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं। उन्होंने हिन्दी में 100, अंग्रेज़ी में 95, गणित में 90, विज्ञान में 91, सामाजिक विज्ञान में 96 और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे तकनीकी विषय में भी 98 अंक प्राप्त किए हैं। यह अंक सिर्फ संख्याएं नहीं, बल्कि उनके समर्पण, संतुलन और ज्ञान की गहराई का प्रतीक हैं।
निशा के पिता भगवत चंद्र लोहनी और माता बीना लोहनी अपनी बेटी की इस सफलता से बेहद खुश और गर्वित हैं। उनके माता-पिता ने हमेशा पढ़ाई को प्राथमिकता दी और हर मोड़ पर उनका साथ दिया। खासतौर पर उनकी माँ बीना लोहनी ने उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ आत्मविश्वास और संस्कारों से भी समृद्ध किया।
निशा न सिर्फ पढ़ाई में अव्वल रही हैं, बल्कि वे एक मेधावी, अनुशासित और जिज्ञासु छात्रा भी हैं। स्कूल के शिक्षकों के अनुसार, निशा हमेशा क्लास में सक्रिय रहती हैं और जटिल से जटिल विषयों को समझने में गहरी रुचि रखती हैं। वह कठिन परिश्रम, अनुशासन और आत्ममंथन में विश्वास रखती हैं — और यही उनकी सफलता की असली चाबी है।
अपनी सफलता पर निशा ने मुस्कुराते हुए कहा,
“हर दिन थोड़ा-थोड़ा करके मेहनत करो, क्योंकि बड़ी उपलब्धियां अचानक नहीं मिलतीं।”
निशा लोहनी आज क्षेत्र की बेटियों के लिए एक प्रेरणा हैं — यह दिखाते हुए कि अगर लक्ष्य साफ हो और दिल में कुछ कर दिखाने का जुनून हो, तो कोई भी सपना अधूरा नहीं रहता। उनका यह प्रदर्शन न सिर्फ शैक्षणिक उत्कृष्टता का उदाहरण है, बल्कि उन बेटियों के लिए संदेश भी है जो उड़ान भरने के लिए पंख तलाश रही हैं।
