Uncategorized

विधानसभा चुनाव 2022:- चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अनुमति के लिए नहीं काटने होंगे अधिकारियों के चक्कर, एप पर आनलाइन कीजिए अप्लाई

आगामी विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता के दौरान आपको किसी तरह का आयोजन करना है या फिर चुनाव प्रचार। इसके लिए किसी भी कार्यालय में चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। सुविधा कैंडिडेट एप के जरिये आप घर बैठे आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

रिटर्निंग आफिसर ऋचा सिंह ने बताया कि सुविधा कैंडिटेट एप के जरिये चुनाव आयोग से संबंधित हर तरह की अनुमति प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आनलाइन आवेदन करना होगा। आनलाइन ही अनुमति मिल जाएगी। आवेदन के रिजेक्ट होने कारण भी पता चल जाएगा। इसी एप के जरिये प्रत्याशियों को नामांकन करने की सुविधा भी मिल जाएगी। ऋचा सिंह ने बताया कि आवेदन आने लगे हैं, जो लोग सीधे कार्यालय पहुंच रहे हैं। उन्हें भी इस एप की जानकारी दी जा रही है, जिससे कि आवेदन करना आसान हो सके। उन्होंने लोगों से इसी एप का इस्तेमाल करने की अपील की है।

इस लिंक पर कर सकते हैं आवेदन

https://suvidha.eci.gov.in/login

यात्री कम, निर्वाचन में जुटने लगी रोडवेज बसें

ठंड और कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से यात्रियों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। ऐसे में निर्वाचन विभाग डिमांड पर रोडवेज की बसों को चुनाव ड्यूटी पर भेज रहा है। बुधवार को काठगोदाम डिपो की छह बसें निर्वाचन संबंधी ड््यूटी पर भेजी गई। इससे पूर्व हल्द्वानी डिपो की पांच बसें भी भेजी गई थी। रोडवेज अफसरों के मुताबिक जरूरत के हिसाब से आगे समय पर वाहन उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। जिस वजह से दिसंबर अंत से रोडवेज के सामने सवारियों का संकट खड़ा होने लगा था।

ठंड ज्यादा होने की वजह से बेहद जरूरी होने पर ही लोग बसों में सफर कर रहे हैं। जबकि नवंबर में रोडवेज ने कमाई का रिकार्ड बनाया था। इनकम कम होने की वजह से ही कर्मचारियों को दिसंबर का वेतन अभी तक नहीं मिल पाया। वहीं, हल्द्वानी एआरएम सुरेंद्र बिष्ट ने बताया कि निर्वाचन ड्यूटी को लेकर बसें भेजने में कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी।

To Top