लालकुआं। कोतवाली पुलिस ने लंबे समय से पुलिस को छकाने वाले शराब तश्कर को 58 पाउच कच्ची शराब की तस्करी करते हुवे गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत वीआईपी गेट एवं घोड़ा नाला क्षेत्र में लंबे समय से शराब बिक्री कर रहे युवक निलाक्ष मिश्रा पुत्र स्व0 राहुल मिश्रा निवासी ग्राम चौराबगड़ खेत थाना कलान जिला शहाजहापुर उ0प्र0 उम्र 23 वर्ष हाल निवासी वीआईपी गेट के पास झोपडपट्टी लालकुआं जिला नैनीताल को घोड़ानाला क्षेत्र को जाने वाले अण्डर पास के पास बने मन्दिर के किनारे पर से 58 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजिकृत करते हुए उसका चालान कर दिया उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में पुलिस कांस्टेबल दिलीप कुमार, राजेश कुमार और कमल बिष्ट शामिल थे। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन सिंह राणा ने बताया कि उक्त युवक की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी, वह बार-बार पुलिस को चकमा दे रहा था, आज रंगे हाथों दबोच कर उसका चालान कर दिया गया है।





