उत्तराखण्ड

मंडलायुक्त दीपक रावत कर रहे हैं एसटीएच का निरीक्षण, रोगियों एवं उनके तीमारदारों से सहानुभूति पूर्वक व्यवहार करने के निर्देश,… देखें वीडियो

मंडलायुक्त दीपक रावत ने आज दोपहर को सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी का निरीक्षण शुरू किया। इस मौके पर उनके साथ सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह और प्राचार्य डॉ अरुण जोशी सहित चिकित्सालय के वरिष्ठ डॉक्टर मौजूद हैं। इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय की सफाई व्यवस्था सहित उपस्थिति रजिस्टर व विभिन्न विभागों में चिकित्सकों एवं चिकित्सा स्टाफ की उपस्थिति पर व्यापक संबंधित विभागाध्यक्ष व अधिकारियों से बातचीत की जा रही है। पिछले डेढ़ घंटे से मंडलायुक्त द्वारा किया जा रहा निरीक्षण जारी है,

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में गोली लगने से हुई मौत………………. परिवार में मचा कोहराम……………. 19 नवंबर को होनी थी कमांडो की हल्द्वानी के बैंकट हॉल में शादी…………….. दोपहर बाद घर पहुंचेगा पार्थिव शरीर……………….

इस दौरान उन्होंने वरिष्ठ चिकित्सकों से कहा कि वह यहां आने वाले रोगियों एवं उनके तीमारदारों से सहानुभूति पूर्वक व्यवहार करें। क्योंकि विभिन्न बीमारियों से जूझ रहे रोगी को विनम्र व्यवहार भी प्रारंभिक उपचार दे सकता है। इस मौके पर मंडलायुक्त से बात करते हुए पत्रकारों ने एसटीएच चिकित्सालय में चिकित्सकों की अत्यंत कमी पर बातचीत की तो मंडलायुक्त ने कहा कि शासन स्तर से चिकित्सकों की नियुक्ति पर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। जिसके जल्द सकारात्मक परिणाम आएंगे।

To Top