उत्तराखण्ड

बड़ी खबर:-कैची धाम घूमने आया सैन्य अफसर हल्द्वानी में निर्वस्त्र हाल में मिला…….

हल्द्वानी। कैची धाम घूमने नैनीताल आए एक सैन्य अफसर हल्द्वानी पुलिस को निर्वस्त्र हालत में मिला। पुलिस उन्हें थाने ले आई। वह बातचीत करने की अवस्था में नहीं था। पुलिस ने सेना को सूचना देकर सेना के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस के मुताबिक राजस्थान के कोटा में तैनात एक सैन्य अफसर अपने संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले दोस्त के साथ यहां से वह कैंची धाम को निकले, लेकिन किसी कारणवश वे बिछड़ गए। सैन्य असफर के दोस्त ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। इस बीच
अपने विदेशी दोस्त के साथ हल्द्वानी आया था सैन्य अफसर
112 पर पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति टीपीनगर क्षेत्र में निर्वस्त्र घूम रहा है। जिसे थाने लाया गया, जहां जांच पड़ताल में पता लगा कि वह सेना में अफसर है और कोटा में तैनात है। पुलिस को पूछताछ के आधार पर प्रथमदृष्टया मामला जहरखुरानी का प्रतीत हो रहा है। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि सैन्य अफसर को सेना पुलिस के हवाले कर दिया है।

To Top