उत्तराखण्ड

स्टोन क्रशर संचालकों पर मनमानी का आरोप………….. खनन व्यवसायियों ने बनाया आंदोलन का मूड…………… अब होगी आर-पार की लड़ाई……………..

लालकुआं। गौला खनन मजदूर उत्थान समिति की कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी 4 फरवरी को वाहन स्वामियों की महापंचायत करने का निर्णय लिया गया।
बेरीपड़ाव में होने वाली उक्त पंचायत में स्टोन क्रेशर संचालकों द्वारा खनन व्यवसायियों को उचित भाडा नहीं देने पर आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी। खनन समिति के अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि नदी सरकार की ओर से अक्टूबर में खोल दी गई है, लेकिन स्टोन क्रेशर संचालकों की गलत नीतियों के कारण फरवरी में भी नदी के अंदर वाहन स्वामियो ने अपने वाहनों को नहीं डाला हैं। अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि क्रेशर संचालकों के उक्त अड़ियल रवैया के चलते महापंचायत में आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया जाएगा, जिसमें सभी वाहन स्वामी मौजूद रहेंगे। कोर कमेटी की बैठक में सचिव इंद्र सिंह नयाल, जीवन कबडवाल, रमेश काण्डपाल, पंकज दानू, वीरेंद्र सिंह दानु, शेखर कंडवाल, लक्ष्मी दत्त जोशी, नवीन चंद जोशी आदि खनन व्यवसायी मौजूद थे।

To Top