उत्तराखण्ड

खनन व्यवसायियों ने आंदोलन तेज करने का लिया निर्णय, कल से होगा अनशन और क्रेशरो का कारोबार ठप करने के लिए छापामार अभियान

भाड़ा बढ़ाने एवं रॉयल्टी कम करने की मांग को लेकर आंदोलनरत खनन व्यवसाई अब उग्र आंदोलन करने की दिशा में तेजी से बढ़ने लगे हैं। कल प्रातः से खनन व्यवसाई दोनों मांगों को लेकर अनशन शुरू करेंगे। साथ ही यदि कोई स्टोन क्रेशर खनन सामग्री खरीदता है वहां जाकर खनन व्यवसायियों की टीम जबरदस्त प्रदर्शन करेगी। यह निर्णय देर शाम खनन व्यवसायियों की बैठक में लिया गया। खनन व्यवसायियों ने कहा कि कल को कोई भी गौला निकासी गेट नहीं खुलेगा। साथ ही किसी भी गेट से खनन व्यवसाई खनन सामग्री नहीं लेकर आएंगे। उन्होंने उक्त आंदोलन को अभूतपूर्व आंदोलन बताते हुए कहा कि जब तक भाड़ा नहीं बढ़ाया जाएगा तथा रॉयल्टी कम नहीं होगी तब तक कोई भी खनन व्यवसाई अपना कारोबार नहीं करेगा। साथ ही मोटाहल्दू में कल प्रातः से खनन व्यवसाई अनशन शुरू करेंगे। इससे पूर्व क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का ने खनन व्यवसायियों के साथ हुई वार्ता के दौरान बताया कि वह स्टोन क्रेशर संचालकों से वार्ता कर खनन व्यवसायियों को और अधिक भाड़ा दिलाने का अपनी ओर से प्रयास करेंगे। इस दौरान उन्होंने स्टोन क्रेशर एसोसिएशन से वार्ता करते हुए उन्हें भाड़ा बढ़ाने को कहा। साथ ही विधायक ने कहा कि वह कल सोमवार की प्रातः मुख्यमंत्री से दूरभाष पर वार्ता कर रॉयल्टी की दरें कम करने को कहेंगे। उन्होंने विश्वास दिलाया कि दो-तीन दिन के भीतर रॉयल्टी की दरें कम हो जाएंगी। साथ ही स्टोन क्रेशर संचालक भी खनन व्यवसायियों का भाड़ा और बढ़ाने के लिए तैयार हो जाएंगे।

To Top