लालकुआं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने डायरिया प्रभावित बंगाली कॉलोनी क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों का उपचार किया इस दौरान कुल 61 लोगों ने स्वास्थ्य की जांच की जिन में 14 लोगों में डायरिया के लक्षण पाए गए सभी का स्वास्थ्य विभाग ने उपचार शुरू कर दिया है।
मुख्य चिकित्साधिकारी नैनीताल के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं के चिकित्सकों की संयुक्त टीम ने बंगाली कॉलोनी क्षेत्र में शिविर लगाकर जहां क्षेत्रवासियों की सघन जांच की, वहीं उन्हें संक्रामक बीमारी से बचने के टिप्स भी दिए, इस दौरान कुल 61 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई, जिसमें 14 डायरिया के रोगी मिले, सभी को दवा वितरित की गई, स्वास्थ्य शिविर में चिकित्साधिकारी डॉ लव पांडे, फार्मासिस्ट राहुल, आशा कार्यकत्री दीपा, शीला एवं मान्या शाह सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे। इस दौरान आशा कार्यत्रियों ने बंगाली कॉलोनी क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों को संक्रामक बीमारियों से बचने के टिप्स दिए, इधर नगर पंचायत लालकुआं द्वारा बंगाली कॉलोनी क्षेत्र में फॉगिंग एवं कीटनाशक दवावों का छिड़काव कराया, साथ ही वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान भी क्षेत्र में चलाया।
लालकुआं के डायरिया प्रभावित क्षेत्र में नगर पंचायत और स्वास्थ्य विभाग ने किया यह काम……………….
By
Posted on