लालकुआं। रजत जयंती पर नैनीताल दुग्ध संघ के कर्मियों ने अध्यक्ष मुकेश बोरा के नेतृत्व में विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर दुग्ध समितियों के 151 नए सदस्य बनाए गये।
दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा के नेतृत्व में स्थापना दिवस रजत जयंती के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान चलाया गया, इस अवसर पर 151 नये दुग्ध उत्पादक समिति सदस्यों ने सदस्यता रसीद प्राप्त की। अब दुग्ध संघ की सदस्य संख्या 34,453 से बढ़कर 34,604 तक पहुँच गई हैं,
जो ग्रामीण स्तर पर सहकारिता के प्रति बढ़ते विश्वास और सक्रिय भागीदारी का प्रतीक है।
इस मौके पर दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बताया कि यह अभियान ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सहकारी समितियों के माध्यम से दुग्ध उत्पादकों को उचित मूल्य, तकनीकी सहायता और प्रशिक्षण जैसी सुविधाएँ निरंतर उपलब्ध कराई जा रही हैं।
अभियान के दौरान वित्त प्रभारी उमेश पठालनी, प्रशासन /विपणन संजय सिंह भाकुनी, पी एंड आई सुभाष बाबू, महिला डेयरी सहायक प्रबंधक गीता ओझा, प्रभारी पर्वतीय कृपाल सिंह, राजेन्द्र दुम्का, शांति कोरंगा, मुन्नी आर्या, मोहन जोशी, कमलेश कुमार, रमेश मेहता, रमेश आर्या, विपिन तिवारी, हेमन्त पाल, मीना रौतेला समेत दुग्ध समितियों के सदस्य, सुपरवाइजर, दुग्ध उत्पादक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
फाइल फोटो- मुकेश बोरा





