उत्तराखण्ड

शादी को दो माह भी नहीं हुए थे नव विवाहिता ससुराल छोड़कर प्रेमी के घर पहुंचकर उसी के साथ रहने की करने लगी जिद………………. फिर हुआ यह फैसला

देवभूमि मैं कभी-कभी आश्चर्यचकित कर देने वाले मामले सामने आ रहे हैं, यहां बागेश्वर जनपद के गरुड़ तहसील क्षेत्र की एक विवाहिता अपने पति को छोड़ प्रेमी के घर आ गई। इस कदम से उसके ससुराल व मायके पक्ष के लोग भी चकित रह गए। सभी ने विवाहिता से ससुराल लौट जाने के लिए गुहार लगाई लेकिन वह प्रेमी के साथ रहने पर अड़ी रही। जब वह नहीं मानी तो ससुराल पक्ष को शादी का खर्च देने की बात पर सहमति बनी और वह अब प्रेमी के घर पर ही रह रही है।

यह भी पढ़ें 👉  विधायक डॉ मोहन बिष्ट के खिलाफ प्रदर्शन और घेराव मामले में चोरगलियां थाने में विधायक से गाली-गलौच धक्का-मुक्की एवं वाहन को क्षति पहुंचाने का प्रयास समेत इन विभिन्न संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज……………. पुलिस कर रही यह कार्रवाई…………….…

तहसील के राजस्व क्षेत्र पिंगलो की एक युवती का दो माह पूर्व गरुड़ के ही एक गांव में एक युवक के साथ विवाह हुआ था। उसे पति का घर रास नहीं आया तो वह सोमवार को अपने प्रेमी के घर आ धमकी और वहीं रहने की जिद पर अड़ गई। विवाहिता ने शादी से पूर्व प्रेम-प्रसंग के बारे में किसी को कुछ नहीं बताया था। मामला राजस्व उप निरीक्षक के पास पहुंचा। विवाहिता ने प्रेमी के साथ ही रहने की बात कही। बाद में विवाहिता के ससुराल पक्ष को शादी व का पूरा खर्च व जेवर लौटाने की बात पर सहमति बनी। फिलहाल प्रेमी-प्रेमिका साथ रह रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कमिश्नर दीपक रावत के जनता दरबार में लैंड फ्रॉड........... विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी............ चार सवारी लेकर स्कूटी से सफर करने के मामले में संबंधित अधिकारियों पर कसी गयी नकेल..............

पति को छोड़ प्रेमी के घर आ धमकी विवाहिता

To Top