लालकुआं। पुलिस प्रशासन और नगर पंचायत द्वारा संयुक्त रूप से मुख्य बाजार में अतिक्रमण को लेकर चलाए गए अभियान के तहत 1 दर्जन से अधिक व्यापारियों का सामान जप्त किया गया। इस दौरान कई स्थानों पर अभियान दल से व्यापारियों की तीखी नोकझोंक भी हुई।
नगर के मुख्य बाजार में हाईवे के किनारे दुकानदारों द्वारा नाली से आगे किए गए अतिक्रमण पर आज पुलिस प्रशासन और नगर पंचायत गंभीर हो गया, परिणाम स्वरूप दोपहर को चलाए गए अभियान के तहत जिन व्यापारियों ने अपना सामान नाली से बाहर रखा था उक्त सामान जप्त कर लिया गया। जिससे व्यापारियों में हड़कंप मच गया, इस दौरान कई स्थानों पर व्यापारियों और अभियान दल के अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई, परंतु अभियान दल ने किसी की नहीं सुनी, जब्त किया गया सामान नगर पंचायत कार्यालय में जमा कर दिया गया। इस मौके पर नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी सुश्री पूजा ने बताया कि व्यापारियों को कई बार हिदायत देने के बावजूद लगातार सामान नाली से बाहर रखा जा रहा है, मजबूरन उन्हें सामान जब्त करने की कार्रवाई करनी पड़ी, उन्होंने बताया कि जप्त किया गया सामान छुड़ाने जो भी व्यापारी आएगा नगर पंचायत उनसे लिखवा कर लेगी कि वह भविष्य में अतिक्रमण नहीं करेंगे तभी उनका सामान लौटाया जाएगा। लालकुआं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि जो व्यापारी लंबे समय से आधी सड़क तक अतिक्रमण कर रहे हैं, पुलिस द्वारा उनकी वीडियोग्राफी की गई है उनके खिलाफ कोर्ट के चालान किए जाएंगे। इसके बावजूद भी वह नहीं माने तो अग्रिम कार्रवाई होगी। वही नायब तहसीलदार राजीव कुमार वर्मा ने कहा कि नगर के व्यापारी बेवजह इरादातन सड़क को घेर रहे हैं, उन्हें इस तरह की परिपाटी छोड़कर राष्ट्रीय राजमार्ग की घेराबंदी बंद करनी होगी। अन्यथा उनके विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
फोटो परिचय -लालकुआं बाजार में अतिक्रमणकारियों का सामान जब्त करने की कार्रवाई करते अभियान दल के सदस्य,
फोटो परिचय- सामान जप्त करने की कार्रवाई के दौरान अभियान दल के सदस्यों से बहस करते व्यापारी
पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान अधिकारियों ने व्यापारियों को यह निर्देश देकर किया आगाह…. पढ़े खबर
By
Posted on