उत्तराखण्ड

26 दिसंबर को घर से काम पर निकला मोटर मिस्त्री रहस्यमई ढंग से हुआ लापता, परिवार में चिंता, कोतवाली पुलिस से लगाई खोजबीन की गुहार….. पढ़िए खबर

लालकुआं। 10 दिन पूर्व घर से काम पर निकला मोटर मिस्त्री आज तक वापस घर नहीं पहुंचा है। परेशान परिजन स्थानीय कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराने के साथ-साथ मोटर मिस्त्री की तलाश में आसपास के क्षेत्र में दर-दर की ठोकरें खाने को विवश है।
स्थानीय कोतवाली में गत सप्ताह गुमशुदगी दर्ज कराते हुए वार्ड नंबर 3 जवाहर नगर निवासी पाकीजा पत्नी अब्दुल शकूर ने बताया कि उसका पति अब्दुल शकूर उम्र 45 वर्ष गत 26 दिसंबर की प्रातः घर से काम के लिए निकला था जो कि अब तक वापस घर नहीं पहुंचा है, तथा उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है, पीड़िता का कहना था कि उसका पति मोटर मिस्त्री है तथा उसके अचानक लापता हो जाने से पूरा परिवार अत्यंत सदमे में है, महिला का कहना है कि उसके चार बच्चे हैं। और सभी पति की कमाई पर ही आश्रित थे। उन्होंने लापता पति की खोजबीन करने की कोतवाली पुलिस से मांग की। मामले में उप निरीक्षक चंद्रशेखर जोशी का कहना है कि पुलिस ने गत 4 जनवरी को उक्त गुमशुदगी दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। फिलहाल लापता शकूर का मोबाइल नंबर सर्विलांस में लगाया गया है। वह जब से घर से निकला है उसके बाद से उसका नंबर बंद चल रहा है उनका कहना है कि लापता शकूर शराब का आदी था, पुलिस उसकी खोजबीन में लगी हुई है। इधर शुक्रवार को कोतवाली में पहुंची लापता मोटर मिस्त्री शकूर की पत्नी पाकीजा ने कोतवाली पुलिस से गुहार लगाई कि उसके पति को जल्द तलाश किया जाए, क्योंकि जैसे जैसे उनके लापता होने के दिन बढ़ते जा रहे हैं परिवार में और अधिक चिंता बढ़ रही है। पीड़िता का कहना है कि उसने आसपास के तमाम शहरों में घूम घूम कर अपने पति की खोजबीन की, परंतु उसका कहीं पता नहीं चल सका है।
फाइल फोटो- लापता अब्दुल सकुर

To Top