देहरादून। उत्तराखंड शासन ने गौला नदी में चुगान कार्य को लेकर 7 लाख 50 हजार घन मीटर खनन कार्य की स्वीकृति 30 जून तक प्रदान कर दी है, जिसके आदेश अपर सचिव उत्तराखंड शासन लक्ष्मण सिंह ने आज जारी कर दिए हैं, जिसके साथ मंगलवार से खनन कार्य पुनः सुचारू हो जाएगा।
गौरतलब है कि रविवार से गौला नदी के सभी निकासी गेट पिछला लक्ष्य पूर्ण होने के चलते बंद थे जिसके बाद 27 मई को संयुक्त निरीक्षण कमेटी द्वारा दी गई आख्या के बाद उत्तराखंड शासन ने राजस्व हित को देखते हुए खनिज की कुल मात्रा 7 लाख 50 हजार घन मीटर अर्थात 13 लाख 50 हजार टन की नियमानुसार निकासी किए जाने की अनुमति 30 जून तक प्रदान कर दी है। उक्त आदेश जारी होने के बाद गोला नदी में कल सुबह से बेलचे फावड़े खनकने पुनः चालू हो जाएंगे।
उत्तराखंड शासन से आया आदेश:- इतने घन मीटर खनन की मिली अनुमति…… गौला में इस दिन से खनकेंगे फावड़े और बेलचे………….
By
Posted on