उत्तराखण्ड

निर्दलीय प्रत्याशी पवन चौहान के शक्ति प्रदर्शन ने बढ़ाए लालकुआं सीट के समीकरण, वरिष्ठ भाजपा नेत्री ने भी पार्टी छोड़ दिया समर्थन

निर्दलीय प्रत्याशी पवन चौहान ने घोडानाला स्थित खेल मैदान में भारी जनसभा कर जबरदस्त शक्तिप्रदर्शन किया।
घोड़ानाला स्थित खेल मैदान निर्दलीय प्रत्याशी पवन चौहान ने विशाल जनसभा को संबोधित किया जनसभा में उमड़ी भीड़ से गद्गद होकर पवन चौहान ने कहा कि जनता की मांग पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम ने वानर सेना के बल पर लंका पर विजय पाई थी, इस बार लालकुआ के युवा सेना के बल पर इतिहास बनाएगा। उन्होंने कहा कि निर्दलीय प्रत्याशी के विधानसभा में पहुंचने के बाद लालकुआ विधानसभा में पारदर्शिता के साथ विकास कार्य कराए जाएंगे। विकास में सभी लोगों को शामिल किया जाएगा। ग्रामीणों के सुझावों के आधार पर ही क्षेत्र के लिए योजनाएं बनाई जाएंगा लालकुआ से भ्रष्टाचार को समाप्त कर दिया जाएगा। इस दौरान पूर्व नगर पंचायत अध्यक्षा अरूणा चौहान, पूर्व सैनिक नन्दन सिंह राणा, मतलीम खान,शोभा जोशी, अंजलि पंत,विकास गुप्ता आदि मौजूद रहे। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेत्री एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य शोभा जोशी ने भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर निर्दलीय प्रत्याशी पवन चौहान को समर्थन देने का ऐलान किया।

To Top