उत्तराखण्ड

पुलिस ने हल्द्वानी-कालाढूंगी मार्ग में भाखड़ा पुल के पास बरामद किया अज्ञात युवक का शव……… शिनाख्त के प्रयास जारी…………..…

हल्द्वानी। आज दिनांक 29.02.2024 को हल्द्वानी-कालाढूंगी मार्ग में भाखड़ा पुल से 01 किलोमीटर पहले जंगल किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है, जो विक्षिप्त प्रतीत हो रहा है। शव की उम्र लगभग 35 वर्ष है पहनावा–नीले रंग की शर्ट व पिंक कलर की पैंट पहने हैं, चेहरे पर दाढ़ी है। अज्ञात शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी हल्द्वानी भिजवाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  पैरामिलिट्री कमांडो से मारपीट के बाद महिलाओं ने लालकुआं कोतवाली पहुंच कर डाली यह मांग............... पुलिस कर रही यह कार्रवाई...............

सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि यदि उक्त शव से संबंधित कोई भी सूचना आपको प्राप्त होती है तो तत्काल नैनीताल पुलिस के कंट्रोल रूम–05942–235847/9411112979 अथवा थानाध्यक्ष कालाढूंगी 9411112875 पर सूचित करें।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं के इस युवा व्यापारी का ब्रेन हेमरेज होने से हुआ निधन……………. परिवार में मचा कोहराम…………. क्षेत्र में शोक की लहर…………….

मीडिया सैल
जनपद नैनीताल।

To Top