उत्तराखण्ड

लालकुआं विधानसभा सीट से दावेदारी कर रहे कद्दावर प्रत्याशी ने कहा भाजपा मुकाबले में ही नहीं, हरीश रावत को 10000 वोटों से हराऊंगा

लालकुआं। नाम वापसी का समय समाप्त हो जाने के बाद लाल कुआं विधानसभा सीट से विधिवत चुनाव प्रचार शुरू हो गया है भारतीय जनता पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने वाले दिग्गज नेता पूर्व चेयरमैन पवन चौहान ने अपना चुनाव प्रचार शुरू करते हुए कहा अभी कि उनकी टक्कर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से है। जबकि भाजपा प्रत्याशी कहीं फाइट में नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड शासन ने कई पुलिस क्षेत्राधिकारियों को किया इधर से उधर……………. भूपेंद्र सिंह धौनी को मिला यहां का चार्ज………….. पढ़े आदेश.......…..


नाम वापसी का समय पूर्ण हो जाने के बाद पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व चेयरमैन एवं लालकुआं विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पवन चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं यहां तक कि मुख्यमंत्री तक उन्हें बिठाने का प्रयास करते रहे। जबकि उन्हें टिकट नहीं देकर भाजपा ने उनका अपमान किया तथा धोखा दिया। जब वह निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे तो भाजपा दबाव की राजनीति करने लगी। चौहान ने कहा कि वह निर्दलीय चुनाव मैदान में उतर कर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को 10000 वोटों से पटखनी देते हुए लालकुआं विधानसभा सीट से विधायक बनेंगे। तथा लालकुआं क्षेत्र की तमाम समस्याओं का तत्काल समाधान करवाएंगे। उन्होंने कहा कि लालकुआं क्षेत्र की जनता उनको अपना पूरा समर्थन दे रही है। इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व सैनिक नंदन सिंह राणा, नरेश चौधरी, चंद्रपाल सिंह, गौरव गुप्ता, विक्की कश्यप, मनोज गुप्ता, हेम पंत और रिजवान अली खान सहित कई समर्थक मौजूद थे।

To Top