उत्तराखण्ड

कुमाऊं के पहाड़ एवं मैदानी क्षेत्रों में हुई बरसात शुरू…… इस जिले के स्कूलों में कल अवकाश घोषित……. पढ़ें आदेश……. लालकुआं में बूंदाबांदी शुरू……

हल्द्वानी। मौसम ने फिर से करवट बदली है, लालकुआं हल्द्वानी समेत तमाम क्षेत्र विशेष कर पर्वतीय क्षेत्रों में गुरुवार की देर शाम से झमाझम बरसात शुरू हो गई है, मौसम खराब होता देख जिला प्रशासन बागेश्वर ने शुक्रवार को जनपद के तमाम स्कूलों कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया है। इधर रात 10:00 बजे बाद लालकुआं क्षेत्र में भी बूंदाबांदी शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पुलिस में दर्जनों सब-इंस्पेक्टरों को बनाया इंस्पेक्टर....... नैनीताल यूएस नगर सहित इन जिलों के यह दरोगा बने कोतवाल......
To Top