लालकुआं। गत 29 और 30 अगस्त को रोटरी क्लब ऑफ वेस्टमिंस्टर इंग्लैंड और रोटरी ऑफ हल्द्वानी के बीच एक सांस्कृतिक और बौद्धिक आदान-प्रदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष, रोटेरियन नोबेल शांति पुरस्कार विजेता जिन लैंगटन ने लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण पर चर्चा शुरू की। उन्होंने जिम्बाब्वे और अफ्रीका में रहने वाली महिलाओं को स्मार्टफोन प्रदान करने के लिए 15000 यूरो जुटाने के अपने एजेंडे पर चर्चा की।
रोटेरियन प्रियांशी पाठक एवं रोटेरियन दीपांशी पाठक रोटरी क्लब ऑफ हल्द्वानी ने लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार प्रस्तुत किए, और बताया कि कैसे दुनिया के लिए स्वतंत्र कामकाजी महिलाओं को स्वीकार करना महत्वपूर्ण है। उन्होंने दोनों देशों के सांस्कृतिक अंतरों के बारे में भी बात की, और इस सदी की महिलाओं को आगे लाने के लिए उन्हें कैसे सशक्त बनाया जाए, इस बारे में भी विस्तृत चर्चा की। इस दौरान दोनों क्लबों के झंडों का आदान-प्रदान किया गया। रोटरी क्लब ऑफ हल्द्वानी की मासिक बुलेटिन पत्रिका अध्यक्ष, रोटेरियन जिन और सचिव, रोटेरियन श्रीधरन वेस्टमिंस्टर, इंग्लैंड को भेंट की गई।
इसके साथ साथ प्रियांशी पाठक, दीपांशी पाठक को रोटरी क्लब ऑफ लीथ, स्कॉटलैंड द्वारा भी आमंत्रित किया गया, जिसके बाद स्कॉटलैंड गए रोटरी क्लब हल्द्वानी के दोनों अंबेसडरो ने यूक्रेनी शरणार्थियों की कैसे भारत और रोटरी क्लब मदद कर रहे हैं पर अपने विचार प्रस्तुत किए। यूक्रेन के शरणार्थियों से लेकर स्कॉटलैंड में प्राकृतिक आपदाओं तक और उन्हें कैसे रोका जा सकता है, इस पर विस्तृत चर्चा हुई। यहां भी दोनों झंडों का आदान प्रदान एवं रोटरी क्लब ऑफ हल्द्वानी की मासिक बुलेटिन पत्रिका अध्यक्ष रो० डेविड एवं और सचिव, रो० जिम प्रीचर रोटरी क्लब ऑफ लीथ, स्कॉटलैंड को भेंट की गई।
विदित रहे कि हल्दूचौड़ के गोपीपुरम में निवास करने वाली रोटरी क्लब आफ हल्द्वानी की अंबेसडर रोटेरियन प्रियांशी पाठक और दीपांशी पाठक लंबे समय से रोटरी क्लब आफ हल्द्वानी से जुड़ी हुई है, और उक्त संस्था द्वारा देश एवं विदेश के विभिन्न स्थानों में जाकर रोटरी क्लब आफ हल्द्वानी के आदर्शों पर चर्चा एवं परिचर्चा कर रही है।
फोटो परिचय- रोटरी क्लब हल्द्वानी की अंबेसडर रोटेरियन प्रियांशी पाठक और दीपांशी पाठक इंग्लैंड के रोटेरियन को रोटरी क्लब का झंडा प्रदान करते हुए,