आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) के एक कांस्टेबल की हरिद्वार रेलवे स्टेशन में संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर मौत हो गई।
हरिद्वार रेलवे स्टेशन में हुगली एक्सप्रेस रवाना होते समय समय रेल पटरियों के बीच अचानक ट्रैक पर ड्यूटी में तैनात कांस्टेबल आ गया। पल भर में उसकी गर्दन धड़ से अलग हो गई। खुली आंखों से यह खौफनाक नजारा देख यात्री सहम गए। सिपाही की पहचान अरविंद तोमर निवासी बागपत, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हुगली एक्सप्रेस के प्लेटफार्म नम्बर एक से रवाना समय अरविंद रेलवे ट्रैक मैं अचानक आ गया। ट्रेन गुजरने के बाद जब लोगों ने देखा तो उसका धड़ और सिर अलग हो गए थे।
शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि अरविंद तोमर की तैनाती एक माह पूर्व ही वेस्टर्न रेलवे रतलाम से हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर हुई थी। जबकि अरविंद की पत्नी पहले से रुड़की आरपीएफ में तैनात हैं। घटना की सूचना पर आरपीएफ, जीआरपी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस अरविंद की मौत के पीछे की वजह के संबंध में जांच कर रही है। अरविंद के स्वजनों सहकर्मियों और परिचितों से उसकी मौत के कारणों के बारे में जानकारी ली जा रही है।
आरपीएफ और रेलवे प्रशासन के आला अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मृतक के पिता व पत्नी को घटना की जानकारी दी। फिलहाल रेलवे पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
